डॉ. राहुल विजयवर्गीय
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते (Deputy Collector Rajesh Sorte) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ पचोर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने राजेश सोरते पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. राजगढ़ जिले के पचोर तहसील में पदस्थ महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत भोपाल आईजी से की थी. माना जा रहा है कि अब डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते की गिरफ्तारी भी हो सकती है. आरोप है कि पचोर में तहसीलदार रहने के दौरान राजेश सोरते ने एक महिला कर्मचारी से शादी का वादा किया था.
सोरते साल 2022 में पचोर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे. शादी के सपने दिखाने के बाद उन्होंने महिला के साथ अवैध रिलेशनशिप बनाए. महिला का आरोप है कि उसके साथ जबरदस्ती भी की गई थी. जब सोरते ने शादी से इनकार कर दिया, तब महिला पचोर थाने पहुंची और लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने लिखित आवेदन पुलिस को दिया था. महिला ने बताया कि 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर पोस्टेड राजेश सोरते उसे अपने सरकारी घर में खाना बनवाने और कपड़े धोने के लिए बुलाया करते थे. एक दिन उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मैंने विरोध किया तो नौकरी से निकलवाने और सस्पेंड करने की धमकी देने लगे. इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती रिलेशन बनाए.
महिला का कहना है कि तहसीलदार रहते हुए सोरते ने उसे एक सरकारी क्वाटर भी दिलवाया था. बाहर भी घुमाने लेकर जाते थे और इस दौरान रिलेशन बनाते थे. एक दिन मना किया तो उन्होंने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा, मेरे प्रमोशन हो जाने दो. इसके बाद आए दिन शारीरिक शोषण किया करते थे. फिर जब वे भोपाल में डिप्टी कलेक्टर बन गए तब भी मुझसे मिलने आया करते थे. मुझे भोपाल बुलाकर एक कमरे में रखते थे और रेप करते थे. जब मैंने शादी का कहा तो राजेश सोरते ने खाली स्टाम्प और कोरे कागज में हस्ताक्षर करवा लिया. फिर उन्होंने मेरा फोन उठाना ही बंद कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत की थी.
Tags: Bhopal news, Mp news, Rajgarh News
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 10:26 IST