नीता अंबानी की गुजराती पटोली साड़ी
Nita Ambani Favourite Saree: पूरा अंबानी परिवार अक्सर चर्चा में रहता है. कुछ समय पहले ही हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भी खूब चर्चा में रही थी. शादी में आए मेहमानों को अंबानी परिवार ने गुजरात की फेमस पटोला साड़ियां गिफ्ट की थी. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इन साड़ियों की खरीदारी कहां से की थी? इस बारे में सारी जानकारी के लिए लोकल 18 ने बात की दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में मौजूद व्यापारी से.
गुजरात की पटोला साड़ी
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में गुजरात से पटोला साड़ी लेकर आए व्यापारी परमार ने बताया कि उनकी साड़ियों को हर कोई बहुत पसंद करता है. मेले में भी कुछ ही घंटों के अंदर उनकी कई साड़ियां बिक चुकी हैं. अनंत-राधिका की शादी में गेस्ट को गिफ्ट करने के लिए अंबानी परिवार ने भी इन्हीं व्यापारी से खरीदारी की थी.
बहुत मेहनत से होती हैं तैयार
गुजरात से पटोला साड़ियां लेकर के दिल्ली पहुंचे परमार ने बताया कि पटोला साड़ियां गुजरात के पाटन में बनती हैं. वह खुद भी गुजरात से इन साड़ियों को लेकर के आए हैं. उन्होंने बताया कि यह साड़ियां रेशम के धागों से बनाई जाती है. एक साड़ी को बनाने में 10 से 12 कारीगर लगते हैं और 6 महीने में एक साड़ी बनकर तैयार होती है. इन साड़ियों को हाथों से नहीं धुला जाता है, बल्कि इन्हें ड्राई क्लीन कराया जाता है. पटोला साड़ियों की डिमांड जर्मनी, अमेरिका और रूस तक है. हमारे देश में बनारसी साड़ी के बाद पटोला साड़ियां ही सबसे ज्यादा बिकती हैं. इन साड़ियों को हाथों से बनाया जाता है, इसलिए उनकी कीमत ज्यादा होती है. इनकी कीमत 10 हजार रुपए से शुरू है और 7 लाख रुपए तक है.
इसे भी पढ़ें – 400 रुपये में शादी वाली साड़ी…डिजाइन एक नंबर, मिलेगी यूपी के इस बाजार में, लोग करने लगेंगे तारीफ
हर मौसम में पहन सकते हैं पटोला साड़ी
पटोला साड़ी के कारोबारी परमार ने बताया कि कुछ साड़ियां ऐसी होती हैं, जिनको सिर्फ गर्मी में पहना जाता है तो कुछ साड़ियां ऐसी होती जिन्हें सिर्फ आप सर्दियों में पहन सकते हैं. लेकिन पटोला साड़ियों का कपड़ा ऐसा होता है कि इसे आप सभी मौसम में पहन सकते हैं. इसे पहनने से आपको सर्दियों में ठंड नहीं लगेगी और गर्मियों में गर्मी नहीं लगेगी. इसलिए दुनियाभर की महिलाएं इस साड़ी को काफी पसंद करती हैं. पटोला साड़ियों का इतिहास 900 साल से भी ज्यादा पुराना है और इनका कपड़ा ऐसा होता है कि यह 100 साल तक भी खराब नहीं होता है.
खरीदने के लिए पहुंचे यहां
अगर आप पटोला साड़ियां खरीदना चाहती हैं तो आपको प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाना होगा. जहां पर हॉल नंबर एक में स्टॉल नंबर 18 पर आपको ये साड़ियां मिल जाएगी. 27 नवंबर तक यह व्यापार मेला चलेगा. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:30 तक आप यहां जा सकती हैं.
Tags: Delhi news, Local18, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:52 IST