Boro ki kheti
मऊ: अगर हौसला बुलंद हो, तो कुछ भी किया जा सकता है. जरूरी नहीं कि आप नौकरी करके ही पैसे कमा सकें. आप खेती करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसका उदाहरण यूपी के मऊ जनपद के एक युवक ने कर दिखाया है. युवक जो कि इंटर पास है. इसके बाद भी खेती में लग गया और आज खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है.
इंटर पास होने के बाद शुरू की बोरो की खेती
किसान मोहम्मद आमिर ने बताया कि वह इंटर पास करने के बाद खेती करना शुरू कर दिया. आज इसी खेती से वह लाखों रुपए कमा रहा है. किसान ने बताया कि वह 1 बीघा खेत में वह बोरो की खेती करता है, जो 3 से 4 महीने में तैयार हो जाता है. वह उसे सब्जी मंडी में बेचता है. वहीं, बोरो की खेती के बाद इसी खेत में वह लौकी की खेती करता है. ऐसे में वह दोनों फसलों से लाखों रुपए की कमाई मात्र 6 महीना में कर रहा है.
5 लोग मिलकर करते हैं खेती
किसान मोहम्मद आमिर ने बताया कि उसके परिवार के 4 से 5 लोग मिलकर यह खेती करते हैं. बोरो की खेती करने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है. पहले खेत में बोरो को बोया जाता है. फिर उसके बाद उसे मेड़बंदी किया जाता है. जैसे-जैसे वह बढ़ता जाता है. उसमें लकड़ी के डंठल लगाकर उसे रस्सी और बांस के सहारे ऊपर फैलाया जाता है. इसके बाद उसमें कई प्रकार के खाद व छिड़काव किया जाता है, जिससे उसमें कीड़े न लगे और उसकी अच्छी उपज हो.
जानें किस माह की जाती है बुआई
अगस्त महीने में बोरो की बुवाई की जाती है और वह अक्टूबर महीने में तैयार होकर मंडी में बिकने के लिए चली जाती है. जैसे ही बोरो की खेती समाप्त होती है. इसी खेत मे लगाए गए रस्सी और बांस के सहारे लौकी की खेती की जाती है. इन दोनों खेती के करने में मात्र 6 से 7 महीने लगते हैं.
Tags: Agriculture, Local18, Mau news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 06:48 IST