Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 13:35 IST
Jamui News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटे अधिकारियों के आपस में भिड़ जाने का हैरान करने वाला मामला जमुई से सामने आया है. बताया जा रहा है कि अफसरों के बीच मधुमक्खी के एक छत्ते को ले...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटे अफसर आपस में भिड़े.
- आपसी बहस और नोंक-झोंक के बाद हाथापाई तक पहुंच गया मामला.
- एक दूसरे पर केस दर्ज के लिए दोनों तरफ से थाना में दिया गया आवेदन.
जमुई. सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह 7 फरवरी को जमुई पहुंचने वाले हैं. सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर से तैयारी कर रही है. सभी विभाग के अधिकारी दिन रात तैयारी में जुटे हैं. इसी तैयारी के दौरान जिले के गरही डैम के पास अधिकारी आपस में उलझ गए. वाद विवाद बहस के बाद मामला हाथापाई और मुकदमेबाजी तक चला गया. केस दर्ज करने के लिए दोनों तरफ से गढ़ी थाना में आवेदन दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अधिकारियों के बीच बहस कार्यक्रम स्थल पर मधुमक्खी का छत्ता नहीं हटने और सड़क बनाने में देरी को लेकर हुई. जानकारी के अनुसार, गरही डैम के पास विवाद की शुरुआत खैरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन चतुर्वेदी और सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार के बीच से हुई. जहां मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से मौके पर मौजूद अधिकारी ने पूछा कि सड़क कितने दिन में बनेगी, तब जवाब मिला की तीन दिन में. इसी पर मौके पर मौजूद किसी अधिकारी ने कहा कि मधुमक्खी का छत्ता अभी तक नहीं हटा तीन दिन में सड़क कैसे बन जाएगी? इस बात को लेकर कार्यपालक अभियंता और अधिकारी के बीच नोंक झोंक, तू तू में मैं हो गई.
बात बढ़ी तो मामला गरमा गया!
मामला यहीं नहीं रुका, चर्चा है कि दोनों तरफ से हाथापाई भी हुई. इस दौरान जिस प्राइवेट वाहन से खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे, उसका शीशा भी टूट गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन को वहां से हटा दिया गया. फिर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार गरही थाना जा केस दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि एक स्वच्छताकर्मी के द्वारा कार्यपालक अभियंता के खिलाफ भी केस दर्ज करने के लिए गरही थाना में आवेदन दिया गया है.
‘सिर में दर्द, इसलिए अस्पताल पहुंचे’
इस घटना के बाद सिंचाई विभाग के कई इंजीनियर कार्यपालक अभियंता के पक्ष में मौके पर पहुंचे. बाद में कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार इलाज के लिए सदर अस्पताल आए जहां डॉक्टर से अपने बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जांच भी करवायी. बताया जा रहा है कि कार्यपालक अभियंता के गार्डन में चोट आई है जिसको लेकर उन्होंने सदर अस्पताल में एक्सरे भी कराया है. सदर अस्पताल पहुंचे सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, सिर में दर्द है इसलिए इलाज करने पहुंचे हैं. सीएम की यात्रा की बेहतर तैयारी में लोग जुटे हुए हैं और किसी तरह का बयान देने के लिए वह आधिकृत नहीं हैं.
जमुई पुलिस मामले की जांच कर रही
वहीं, इस मामले में व्हाट्सएप कॉल पर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गरही थाना में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. कार्यपालक अभियंता के द्वारा गाली गलौज करने का आवेदन, जबकि दूसरे तरफ से सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पर स्वच्छताग्रही से मारपीट करने को लेकर आवेदन गरही थाना में दिया है. दोनों आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
First Published :
February 03, 2025, 13:35 IST