Last Updated:February 02, 2025, 19:46 IST
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पीलीभीत से एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक कपल ने एक महिला को लूटने के लिए सारी हदें पार कर दीं. इनकी करतूत को जो भी सुन रहा है, उसके र...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिला के कान काटकर सोने के कुंडल लूटे.
- पुलिस ने जांच शुरू की, आरोपी फरार.
पीलीभीत (सैयद कयाम रजा): उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इनमें न तो पुलिस प्रशासन का कोई डर बचा है और न ही किसी सजा का. पीलीभीत से एक खौफनाक मामला सामने आया है. एक कपल ने एक महिला को लूटने के लिए सारी हदें पार कर दीं. इनकी करतूत को जो भी सुन रहा है, उसके रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. आइए जानते है पूरा माजरा…
पीलीभीत का मामला
घटना पीलीभीत के जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के समलखेड़ा गांव की है. रामकली नाम की एक महिला अपने घर से एक-दो किलोमीटर की दूरी पर कंडे थाप रही थी. तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात महिला और पुरुष आ धमके. उनके हाथ में चाकू था. वह महिला के पास रास्ता पूछने के बहाने पहुंचे और फिर उनकी आंखों में मिर्च झोंक दी.
गोबर में दबा दिया मुंह
इतना ही नहीं, जब महिला ने उनसे लड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके मुंह को गोबर में दबा दिया. इसके बाद महिला से सोने के कुंडल छीनने लगे. जब कुंडल नहीं निकले तो चाकू से कान काट दिया. फिर कुंडल लेकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए.
गांव में हड़कंप
दिनदहाड़े हुई घटना से गांव में हड़कंप मच गया. हर कोई इसी बारे में बात कर रहा है. महिलाओं को घर से निकलने में डर रहा है. जब घटना के बारे जहानाबाद पुलिस और एसओजी टीम को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 19:46 IST
मस्ती में घूम रहे थे कपल, महिला से पूछा रास्ता, फिर मौका देखते ही कर दिया कांड