महाकुंभ 2025: टेंट सिटी में मिलेंगी सारी लग्जरी सुविधाएं, जानें कहां से करनी होगी बुकिंग और कितनी होगी कीमत

3 days ago 3
महाकुंभ प्रयागराज 2025- India TV Hindi Image Source : SOCIAL महाकुंभ प्रयागराज 2025

भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है महाकुंभ। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) 'महाकुंभ ग्राम' और आईआरसीटीसी टेंट सिटी (IRCTC Tent City) लगाने वाली है। अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे हैं और महाकुंभ में लगने वाले टेंट सिटी में रुकना चाहते हैं तो जान लें टेंट सिटी में आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी। टेंट सिटी के लिए कहां से बुकिंग कराएं और 1 रात ठहरने का कितना किराया लगेगा?

महाकुंभ ग्राम और टेंट सिटी में होंगी ये सुविधाएं

महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में पर्यटकों को डीलक्स टेंट और प्रीमियम टेंट में रुकने की सुविधा मिलेगी। जिसमें चौबीसों घंटे सुरक्षा रहेगी। ये टेंट आग प्रतिरोधी टेंट हैं जिन्हें श्रद्धालुओं के आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां रुकने वालों को डाइनिंग हॉल में बुफे और खानपान से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। मेडिकल सुविधा मिलेगी। आसपास घूमने ले लिए और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सर्विस मिलेगी। यहां बैटरी गाड़ियों से आप आसपास जा सकते हैं। दैनिक सांस्कृतिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन होता रहेगा। यहां योग / स्पा / बाइकिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी।

Image Source : SOCIAL

Mahakumbh Tent City

महाकुंभ 2025 टेंट सिटी के लिए कहां से कराएं बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी तारीख के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की ओर से शाही स्नान की तारीखें भी दी गई हैं। आप यहां से आसानी से टेंट सिटी के लिए बुकिंग कर सकते हैं। 

महाकुंभ 2025 टेंट सिटी का खर्चा और किराया

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसमें डीलक्स, प्रीमियम, डीलक्स ऑन शाही स्नान, प्रीमियम ऑन शाही स्नान की चार श्रेणी बनाई गई हैं। जिसमें-

सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occcupancy)

  • डीलक्स रूम-  10,500 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम- 15,525 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 16,100 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 21,735 (ब्रेकफास्ट शामिल)

डबल ऑक्यूपेंसी (Double Occcupancy)

  • डीलक्स रूम-  12,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम- 18,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 20,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 30,000 (ब्रेकफास्ट शामिल)

एक्स्ट्रा बेडिंग (Extra Bed)

  • डीलक्स रूम-  4,200 रुपए 
  • प्रीमियम रूम- 6,300 रुपए
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 7,000
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 10,500

Latest Lifestyle News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article