Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 09:13 IST
Himachal Maha Kumbh News: महाकुंभ में हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर हेमलता की मौत हो गई, जिससे तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. उधर, हमीरपुर की प्रीतो देवी 24 घंटे बाद परिवार से मिली.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर हेमलता की मौत.
- हेमलता के तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठा.
- हमीरपुर की प्रीतो देवी 24 घंटे बाद परिवार से मिली.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर की महाकुंभ में मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की जान चली गई और तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. वहीं, पर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह की महिला हेमलता भी पति के साथ गई थी. इस दौरान संगड़ाह के रजाना गांव की आंगनबाड़ी वर्कर हेमलता (38 की तबीयत खराब हो गई. जब तक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने हेमलता को मृत डिक्लेयर कर दिया था. उधर, घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है. क्योंकि हेमलता अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं. उधर, ब्राह्मण सभा रेणुका जी ने सरकार और प्रशासन से हेमलता के परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की है.
हमीरपुर की महिला परिवार से मिली
इसी तरह, सूबे के हमीरपुर की एक महिला 24 घंटे बाद अपने परिवार से मिली. कुंभ में हमीरपुर की प्रीतो देवी भी परिवार के साथ गई थी. इस दौरान वहां पर यह मिला बिछुड़ गई. भगदड़ को देख हमीरपुर के गलोड़ के लहड़ा की प्रीतो देवी तनाव में आ गई थीं. हालांकि, 29 जनवरी को 11:00 बजे प्रीतो देवी को खोज लिया गया था. स्थानीय युवाओं की एक टोली ने महिला को खोजने में मदद की. परिवार की तरफ से महिला की खोज करने वालों को 11 हजार रुपये इनाम भी रखा गया था. अब वह अपने घर पहुंच चुकी हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:13 IST