Last Updated:January 19, 2025, 23:25 IST
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव का करिश्मा दिल्ली में दोहराने के लिए बीजेपी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. 23 जनवरी से दिल्ली में उनकी रैली होने जा रही है. जानिए कैसे पलटेंगे खेल?
दिल्ली में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अपने हर अस्त्र निकाल लिए हैं ताकि 26 साल का सूखा खत्म किया जा सके. अब बीजेपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली चुनाव में उतारने की पूरी प्लानिंग कर ली है. बीजेपी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी की दिल्ली में तकरीबन 14 जनसभाएं होंगी. उन सीटों पर योगी की सभाएं कराने का प्लान है, जहां बीजेपी कुछ कमजोर रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि जिस तरह योगी की सभाओं से महाराष्ट्र-हरियाणा में करिश्मा हुआ, वैसा ही करिश्मा दिल्ली में हो जाएगा.
दिल्ली बीजेपी के एक नेता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनसभा करेंगे. फिलहाल उनकी रैली घोंडा, शाहदरा , किराडी, द्वारका, बीजवासन, पालम ,राजेंद्र नगर और पटपड़गंज में तय की गई हैं. लेकिन योगी की उपलब्धता को देखते हुए रैलियां बढ़ाई भी जा सकती हैं. क्योंकि प्रयागराज अर्द्धकुंभ की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ का शिड्यूल काफी बिजी है, इसलिए काफी सोच समझकर उनकी रैलियां रखी गई हैं.
क्यों योगी पलट सकते हैं खेल
1-योगी आदित्यनाथ की वजह से हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिला. हरियाणा में उन्होंने 14 विधानसभा सीटों पर कैंपेन किया था. इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी को बंपर जीत मिली थी. इस तरह योगी का सक्सेस रेट 64 फीसदी रहा.
2-ठीक इसी तरह महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ ने महायुति के 23 प्रत्याशियों के लिए कैंपेन किया था. यहां 30 में से 22 सीटों पर बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली. महाराष्ट्र में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 85 फीसदी के करीब रहा.
3- योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, खूब वायरल हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी तब माना था कि इस नारे की वजह से कमाल हो गया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी के इस नारे को थोड़ा बदलते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया, जो बीजेपी की जीत का आधार बना.
4- सीएम योगी ऐसी बातें कहते हैं जो लोगों को एक साथ ले आती हैं. यह जाति पॉलिटिक्स की काट भी है. महाराष्ट्र में योगी के नारे ने कमाल का काम किया और पूरा गेम ही पलट गया. लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली महाविकास अघाड़ी खंड-खंड हो गई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 23:25 IST