महाराष्ट्र के अंबरनाथ पश्चिम से एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां शंकर हाइट्स इमारत में एक नवजात बच्ची को इमारत से फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक, शंकर हाइट्स इमारत में रात के समय बच्ची पैदा हुई थी। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि पैदा होने के बाद उसे इमारत से नीचे फेंक दिया गया। सुबह जब इमारत में रहने वाले बाहर निकले तो निवासियों ने बच्ची को इमारत के डक्ट में देखा और तुरंत स्थानीय नगर नगरसेवक उमेश पाटिल को सूचित किया। पाटिल ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया।
नवजात बच्ची को इमारत से फेंका गया नीचे
इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है। पुलिस यह भी पता लगाने में लगी हुई है कि क्या यह बच्ची अविवाहित मां की थी और क्या उसे जानबूझकर फेंका गया या कोई अन्य मामला है। फिलहाल पुलिस सबी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है। बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग दंग हो गए हैं। बता दें कि एंबुलेंस में बच्ची की शव को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कपड़े में लपेटकर ले जाया गया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शाम के करीब 6 बजे क बच्ची छठी मंजिल से गिर गई। जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने घर की बॉलकनी में रील बना रही थी। इस दौरान वह स्टूल से फिसल गई। वह स्टूल पर खड़ी होकर रील बना रही थी। इस दौरान फोन बचाने की कोशिश में वह जमीन पर रखे सीमेंट के गमले पर फिसल गई और छठी मंजिल से नीचे जा गिरी। अपार्टमेंट के नीचे बड़े गमले थे जिसमे मिट्टी रखी हुई थी। इस कारण बच्ची की जान बच गई। हालांकि बच्ची के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया और उसके माथे पर हल्की चोट आई।
(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)