महिलाओं को बिना ब्याज मिलेंगे बिजनेस शुरू करने के पैसे, जानें कैसे

4 days ago 2

X

आजीविका

आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक पोषण के लिए मेगा क्रेडिट कैंप में लखपति बनाने के लिए बैंकों के सहयोग से कारोबार को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित किया गया. इसमें एसएचजी को 62 करोड़ से अधिक की सीसीएल आवंटित की गई. फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ आफीसर्स क्लब में आयोजित इस कैंप में 1044 स्वयं सहायता समूहों को 62.64 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) स्वीकृत की गई. मुख्य विकास अधिकारी ने समूहों के आर्थिक संबल से महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक समृद्धि की बात कही.

ऐसे मिलती है धनराशि
ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण की दृष्टि से ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुरू किए गए. जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा सीसीएल आवंटित की गई. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने 634 समूहों को 38.04 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया ने 276 समूहों की 16.56 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक ने 72 समूहों को 4.32 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक ने 22 समूहों को 1.32 करोड़ और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 14 समूहों को 84 लाख रुपये की सीसीएल लिमिट प्रदान की.

फर्रुखाबाद में अभी तक 438 समूह सखी, 76 बैंक सखी, 163 बैंक सखी, 188 स्वास्थ्य सखी, 162 आजीविका सखी कार्यरत हैं. इसके साथ ही 24 सखियों द्वारा राशन कोटे की दुकानों का भी सफल संचालन किया जा रहा है. वही उन्होंने बताया कि समूहों के गठन के तीन माह बाद तीन हजार रुपये का रिवाल्विंग फंड और छह माह बाद सामुदायिक निवेश निधि के तौर पर डेढ़ लाख रुपये दिए जाते हैं.

इतनी महिलाएं कर रही स्वरोजगार
लोकल 18 को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में सभी सातों ब्लाकों में आजीविका मिशन अच्छा कार्य कर रहा है. इस समय विभिन्न योजनाओं के द्वारा महिलाएं कारोबार करके रुपए का सृजन कर रही है. वही बैंक अधिकारियों से अपील की कि वह समूहों के सीसीएल वितरण में तेजी लाएं और बैंक सखियों व ब्लाक मिशन प्रबंधकों का सहयोग करें. वही उपायुक्त श्रम व स्वतः रोजगार रणजीत कुमार ने बताया कि जनपद में कुल गठित 7354 समूहों में 78623 महिलाएं सम्मिलित होकर स्वरोजगार में लगी हैं. इसी वित्तीय वर्ष में ही 964 नए समूहों का गठन किया गया है.

Tags: Farrukhabad news, UP news

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 14:11 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article