मार्गशीर्ष के महीने में तुलसी पूजन का महत्व
ऋषिकेश: मार्गशीर्ष का महीना, जिसे अगहन माह भी कहा जाता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार विशेष धार्मिक महत्व रखता है. यह कार्तिक के बाद आता है और इसे भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. मार्गशीर्ष माह में विशेषकर तुलसी पूजन का महत्व है. इस महीने में तुलसी पूजन करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. हिन्दू धर्म में तुलसी का बहुत पवित्र स्थान है और इसे देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. तुलसी को घर में लगाने और पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि 2024 में मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है. मार्गशीर्ष माह में तुलसी पूजन करने का विशेष नियम होता है, जिसमें सूर्योदय से पहले तुलसी को जल अर्पण किया जाता है और शाम को दीपक जलाया जाता है. तुलसी पूजन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह माह धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जाता है और इस महीने में भगवान कृष्ण की पूजा और गीता पाठ करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है.
मार्गशीष माह में तुलसी पूजन का महत्व
मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. मार्गशीर्ष माह के दौरान तुलसी के पौधे का पूजन करने से परिवार में सुख-शांति का वास होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना और दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मार्गशीर्ष के महीने में तुलसी पूजन करने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ ही औषधीय गुण भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. वहीं मार्गशीर्ष माह का नाम भी भगवान कृष्ण के मुख से निकला हुआ माना जाता है. श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्” अर्थात महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं. इस प्रकार, मार्गशीर्ष का महत्व और तुलसी पूजन का धार्मिक स्वरूप जीवन में शांति और समृद्धि लाता है. इस माह में श्रद्धा और विश्वास से तुलसी पूजन करना असीम पुण्य का भागी बनाता है.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.