Last Updated:February 03, 2025, 13:38 IST
वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन उस वक्त वानखेड़े में मौजूद थे जब अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे. अयाज मेमन जिन्होंने विव रिचर्ड्स से लेकर सचिन तेंदुलकर तक को बल्लेबाजी करते हजारों बार देखा है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 छक्के लगाए.
- अभिषेक की बैट स्विंग और बॉल सेंस ने दिग्गजों को प्रभावित किया.
- अभिषेक ने सीरीज में 279 रन बनाए और 24 चौके लगाए.
नई दिल्ली. मुंबई में जब समंदर का अंदेशा होता है तो वहां लोगों को अगाह किया जाता है कि बीच यानि किनारे पर ना जाए या दूर रहे. कुछ वैसे ही हालात मैरीन ड्राइव पर बने वानखेड़े स्टेडियम पर थी जहां तूफान का अंदेशा था पर वहां सूनामी आ गई जिसके सैलाब में हर कोई बह गया . ये मानना है क्रिकेट के वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन का.
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अयाज ने कहा कि वो स्टेडियम में मौजूद थे जब शर्मा के सिक्सर की सूनामी में इंग्लिश गेंदबाज उड़ गए. अयाज ने कहा कि जिस अंदाज में अभिषेक गेंदों को बाउंड्री पर पहुंचा रहे थे वो बरबस उन्हे ब्रायन लारा की याद दिला रहा था. अयाज ने आगे कहा कि उन्होंने क्रिकेट के में कई बड़े हिटर्स देखे है पर अभिषेक में जो है वो उनको बहुत बडा मैच विनर बना सकता है.
बैट स्विंग से बने अभिषेक बने सिक्सर किंग
मुंबई में 13 छक्के और सीरीज में 22 छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा की बिग हिटिंग पर बात करते हुए अयाज मेमन ने न्यूज 18 हिंदी से कहा कि अभिषेक के पास हाई बैक लिफ्ट के साथ शानदार बैट स्विंग है जिसकी वजह से वो गेंद को इतनी दूर मारने में कामयाब होते है . यानि बैट जितनी तेजी से उपर जाता है उससे ज्यादा तेजी के साथ वो नीचे आता है और जब गेंद के साथ बैट का इम्पैक्ट होता है तो गेंद बाउंड्री पार नजर आती है. अयाज ने कहा कि ब्रायन लारा और युवराज इस तरह के बैट स्विंग के साथ खेलते थे और अभिषेक ने अपने गुरु की ये क्वालिटी अच्छे से अपना लिया है. आयाज ने आगे कहा कि बैट स्विंग के साथ अभिषेक का बॉल सेंस भी कमाल का है जिससे वो लेंत पकड़कर बड़े शॉट्स आसानी से खेल पा रहे है. अभिषेक की एक और खासियत है कि वो वी शेप में शॉट्स खेलना यानि सामने रन बनाने में ज्यादा विश्वास रखते है जिससे उनके आउट होने का प्रतिशत कम रहता है.
सीरीज के सिकंदर बने शर्मा जी
भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया या यूं कहें अभिषेक ने इंग्लैंड को हराया तो गलत नही होगा. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अभिषेक ने अर्धशतक लगाया और सीरीज के अंतिम मुकाबले में शतक. बाकी मैचों में भी अभिषेक टीम को शानदार शुरुआत देते रहे. अभिषेक शर्मा ने सीरीज के पांच मैच में सबसे ज्यादा 279 रन बनाए वो भी 55.80 की औसत के साथ. शर्मा जी ने इस दौरान 24 चौके और 22 छक्के लगाए जो एक बल्लेबाज द्वारा लगाई गई बाउंड्री में सबसे ज्यादा है. स्ट्राइक रेट के मामले में भी अभिषेक बाकी के बल्लेबाजों से मीलों आगे रहे. शर्मा जी ने 219.69 के स्ट्राइक रेट से पूरी सीरीज में बल्लेबाजी की. फियरलेस क्रिकेट की पहचान बन चुके अभिषेक शर्मा के लिए अयाज ने कहा कि ये बल्लेबाज ऐसी ही बिंदास बल्लेबाजी करता रहा तो एक दिन बड़ा ब्रॉन्ड बनकर दुनिया के सामने आएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 13:38 IST