/
/
/
Railway News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन में 26 को 727 बर्थ हैं उपलब्ध, चेक करें लिस्ट
मुजफ्फरपुर. छठ को बीते 10 दिन से ऊपर हो गए है इसके बावजूद ट्रेन से यात्रा करने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है जिसको लेकर स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे द्वारा लगातार की जा रही है. सबसे अधिक भीड़ आनंद विहार रूट के लिए हो रही है जहां स्पेशल ट्रेन में लोगों के द्वारा लगातार सीट बुक किए जा रहे है. ऐसे में लोगों की भीड़ और उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे के द्वारा मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
बता दें कि स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04059 में नवंबर में 1616 बर्थ उपलब्ध हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर से हरिद्वार के लिए चल रही गाड़ी संख्या 04313 में कुल 1790 बर्थ उपलब्ध हैं. मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद व पुणे के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में नवंबर माह के लिए सभी बर्थ बुक हैं. इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में दिसंबर माह में कंफर्म बर्थ पर यात्रा कर सकते हैं. छठ पूजा को लेकर रेलवे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, पुणे, हरिद्वार के अलावा सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
बताते चले कि रेलवे के द्वारा आनंद विहार के लिए चल रही 04057 में 22 नवंबर को 165, 26 नवंबर को 727 व 29 नवंबर को 724 बर्थ उपलब्ध हैं. 3 इकोनॉमी कोच वाली यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को रात 11 बजे जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन रात साढ़े 11 बजे आनंद विहार पहुंचती है.
हरिद्वार के लिए 23 व 30 नवंबर को रवाना होने वाली 04313 स्पेशल ट्रेन में क्रमशः 851 व 939 बर्थ उपलब्ध हैं. श्री-ई कोच वाली यह ट्रेन शनिवार को जंक्शन से सुबह नौ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे हरिद्वार पहुंचती है. मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद के लिए चलने वाली 05293 में स्पेशल के स्लीपर में 17 दिसंबर को 148 व 24 दिसंबर को 261 बर्थ उपलब्ध हैं. वही इससे यात्रियों को सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 23:01 IST