Last Updated:January 18, 2025, 16:21 IST
Farah Khan Husband: कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर को लेकर बात की, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. कोरियोग्राफर ने बताया कि शुरुआत में वह शिरीष कुंदर को गे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फराह खान को शुरुआत में शिरीष कुंदर पसंद नहीं थे.
- 6 महीने तक फराह को लगा कि शिरीष कुंदर गै हैं.
- शिरीष कुंदर और फराह खान ने 2004 में शादी की थी.
नई दिल्ली. कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बनीं फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर की शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं. एक तरफ फराह खान को लाइमलाइट में रहना पसंद हैं. वहीं, शिरीष इन सबसे दूर रहना पसंद करते हैं. कपल की पहली मुलाकात शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस दौरान शिरीष फिल्म के लिए बतौर एडिटर काम कर रहे थे. हाल ही में फराह खान ने बताया कि उन्हें शुरुआत में शिरीष कुंदर से नफरत थी.
फरान खान ने खुलासा किया कि शिरीष कुंदर के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत अच्छी नहीं थी. ऐसा नहीं था कि दोनों को पहली नजर का प्यार हुआ था. फराह खान ने यह भी बताया कि वह शिरीष कुंदर को गे समझती थीं.
पति शिरीष कुंदर को समझती थीं गे
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए फराह खान ने बताया, ‘मैं उनसे नफरत करती थी. 6 महीने तक मुझे लगा कि वह गे हैं. पहले वह गुस्सा हो जाते थे और जब वह गुस्सा होते थे, तो यह बहुत परेशान करने वाला होता था, क्योंकि सामने वाला का चुप रहता है और फिर वह आपसे बात न करके आपको टॉर्चर कता है.’
झगड़े के बाद कौन मांगता है माफी?
इस बीच अर्चना पूरन सिंह ने फराह खान से पूछा कि झगड़े के बाद सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है? जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘कोई भी सॉरी नहीं बोलता है. शिरीष ने 20 सालों में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं. अगर वह बात करते हैं और उस बीच मैं अपने फोन की तरफ देख भी लूं, तो वह बाहर चले जाते हैं.’
साल 2004 में कपल ने रचाई थी शादी
बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदर ने साल 2004 में शादी रचाई थी. कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं. दो बेटियां- दीवा और अन्या हैं. फराह और शिरीष के बेटे का नाम ज़ार है. कपल ने साल 2008 में आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों का स्वागत किया था. फराह खान ‘मैं हूं ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुकी हैं. फराह भले ही अपनी कोई नई फिल्म लेकर नहीं आ रही हैं, लेकिन वह बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
First Published :
January 18, 2025, 16:21 IST