Last Updated:February 02, 2025, 08:00 IST
रोहित शर्मा की भूलने की आदत पर स्मृति मंधाना ने मजाक किया. बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2024 में रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया. कप्तान ने कहा कि लोग उनकी आदत का मजाक बनाते हैं लेकिन यह बहुत साल पहले की बात है. अब वो ऐस...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चीजें भूलने की आदत कोई नई बात नहीं है. उनके कई भारतीय और आईपीएल टीम के साथी उनकी इस आदत के बारे में बात कर चुके हैं. बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड्स 2024 के दौरान स्मृति मंधाना के एक सवाल ने सबको हंसा दिया. उन्होंने पूछा कि हाल ही में रोहित ने कौन सा शौक अपनाया है जो उनके साथियों को परेशान करता है. इस पर उन्होंने कहा कि उनके भूलने की आदत का मजाक बनाया जाता है जो शौक तो बिल्कुल नहीं है.
रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, “मुझे नहीं पता. वे मुझे चीजें भूलने के लिए चिढ़ाते हैं. जाहिर है, यह कोई शौक नहीं है, लेकिन वे मुझे इस बात पर चिढ़ाते हैं कि मैं अपना बटुआ, पासपोर्ट भूल जाता हूं – जो बिल्कुल सच नहीं है. यह कुछ दशक पहले हुआ था.”
Don’t to ticker this
Smriti Mandhana tries to find retired the 1 hobby that Rohit Sharma has picked up recently, which his teammates tease him astir #NamanAwards | @ImRo45 | @mandhana_smriti pic.twitter.com/9xZomhnJjy
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
इसके बाद मंधाना ने पूछा, “आपने अब तक सबसे बड़ी चीज क्या भूली है?”
रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं यह नहीं कह सकता ! अगर यह लाइव आ रहा है, तो मेरी पत्नी देख रही होगी, और मैं यह नहीं कह सकता. मैं इसे अपने तक ही रखूंगा.”
रोहित और कई टॉप भारतीय क्रिकेटरों ने मुंबई में आयोजित सालाना पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे. जसप्रीत बुमराह ने 2023-24 के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में यह पुरस्कार जीता.
37 साल के रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और इस महीने के अंत में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का नेतृत्व करेंगे. जब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मुकाबले के बारे में पूछा गया, तो रोहित ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले 2-3 वर्षों में मैंने इसके बारे में बहुत कुछ कहा है – यह सिर्फ एक खेल है. कम से कम हमारी तरफ से उस खेल का कोई विशेष उल्लेख नहीं है.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 08:00 IST