Last Updated:February 02, 2025, 13:04 IST
भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड लगातार पावरप्ले में अच्छा कर रहा है पर उसके बाद टीम डिरेल हो जाती है. पुणे मैच में भी पहले गेंदबाजी में इग्लैंड ने पावरप्ले अपने नाम किया फिर बल्लेबाजों ने पहली 36 गेंदों को जमक...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करके भी रही है हार.
- स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है.
- इंग्लैंड की टीम मिडिल ओवर्स में ढगमगा जाती है.
नई दिल्ली. टी-20 फॉर्मेट में पहला पंच आप कितना ज़ोर से मारते हैं मैच का नतीजा बहुत हद तक उस पर निर्भर करता है यानि , मैच की पहली 36 गेंद, फिर वो चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी . क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट में कुल 120 गेंद की लड़ाई है उसमें ज़्यादातर पहली 36 गेंद ये तय करती है कि कौन सी टीम किस पर भारी पढ़ने वाली है .
अब अगर कोई टीम पहले गेंदबाज़ी में पावरप्ले के दौरान ज़्यादा रन ना लुटाए और जब बल्लेबाज़ी करने आए तो पहली 36 गेंदों पर तेज़ी से रन बना ले तो आपको भी लगेगा ये टीम तो जीत जाएगी . पर भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम पावरप्ले में अच्छा करने के बाद भी मैच हार रही है . जो हर किसी को हैरान कर रहा है .
36 गेंदों में छाए इंग्लिश गेंदबाज़
पुणे के मैदान पर जिस तरह से पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों ने भारतीय टॉप आर्डर को झकझोरा उससे तो लगा कि भारतीय टीम 150 भी नहीं बना पाएगी . साजिद महमूद ने पावरप्ले के दौरान संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को आउट किया जिसकी वजह से भारतीय टीम पहली 36 गेंदों पर सिर्फ़ 47 रन बना पाई और तीन विकेट भी गँवा दिए . पहली 36 गेंद इंग्लैंड के नाम रही तो अगली 84 गेंद भारत ने कैश किया और 134 रन बनाए. मिडिल ओवर्स में इंग्लिश टीम की कमजोर गेंदबाज़ी कप्तान के लिए मुसीबत बनी रही .
ओपनर के 6 ओवर फिर गेमओवर
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में धमाका किया . बेन डकेट और फ़िलिप सॉल्ट ने पहली 36 गेंदों पर 62 रन बना दिए और लगा कि भारत एकतरफ़ा मुक़ाबला हार जाएगी पर हुआ इसका उल्टा स्पिनर्स के आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एक बार फिर एक्सपोज़ हो गए और 132 गेंद पर सिर्फ़ 109 रन जोड़ पाए और पूरी टीम आलआउट हो गई .
साफ़ है इंग्लैंड की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शुरुआत अच्छा करती तो है पर ढगमगा जाती है . पुणे हारने के बाद सीरीज़ मेहमान टीम गवां चुका है पर इंग्लिश टीम मैनेजमेंट मुंबई में इस ख़ामी को दूर करके जीत के साथ सीरीज़ का समापन करना चाहेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 13:04 IST