Durg News: मोहब्बत का खौफनाक अंत..प्यार करते-करते ब्लैकमेल करने लगी थी गर्लफ्रेंड, परेशान होकर युवक ने?
/
/
/
Durg News: मोहब्बत का खौफनाक अंत..प्यार करते-करते ब्लैकमेल करने लगी थी गर्लफ्रेंड, परेशान होकर युवक ने?
मिथिलेश ठाकुर, दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दर्दनाक खबर है. यहां एक युवक ने ट्रेन में आत्महत्या कर ली. भिलाई के जामुल स्थित आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड निवासी 28 वर्षीय युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में जाकर फांसी लगा लगी. जीआरपी-पुलिस ने उसके शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया. आत्महत्या करने के पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वॉइस मैसेज भी भेजा था. इसमें उसने दिल का दर्द बयां किया है. इस वॉइस मैसेज से पता चल रहा है कि युवक को उसकी गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गौरतलब है कि, मृतक जगबंधु साव दो दिन पहले भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 में दोस्तों के साथ एक शादी में गया था. वह वहां से वापस नहीं लौटा. वह भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक था. 22 नवंबर को पार्टी के बाद उसने अपने दोस्त को अपना मोबाइल दिया. उसके बाद वह एमजीएम स्कूल की ओर चला गया. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. उसके बाद उन्होंने भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र में जगबंधु की गुमशुदगी दर्ज करवा दी. पुलिस युवक को तलाश कर ही रही थी कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर 25 नवंबर को दुर्ग से होकर निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मृतक गमछे से लटका मिला. उसकी जेब से पुलिस को एक कागज भी मिला.
पुलिस ने गर्लफ्रेंड को दी सूचना
इस कागज में उसकी गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर मिला. पुलिस ने इस नंबर पर फोन कर उसे बताया कि जगबंधु का शव गोंदिया की ट्रेन में मिला है. इसके बाद जीआरपी ने दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि लापता युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट मिलते ही उसकी तलाश की जा रही थी. वह तीन दिन पहले सेक्टर क्षेत्र में दोस्तों के साथ था. मृतक ने यहां सभी से मेल मुलाकात और पार्टी की. उसके बाद वह कहीं चला गया था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी जांच की जा रही है. पुलिस जगबंधु की कॉल डिटेल और वॉयस मैसेजेस की भी जांच कर रही है.
Tags: Chhattisgarh news, Durg news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:27 IST