Last Updated:January 19, 2025, 13:42 IST
Ayodhya Latest News : बदला गया रामलला का निकास मार्ग. अंगद टीला बना एक्जिट प्वाइंट.
राम मंदिर
अयोध्या. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज में महाकुंभ मेले के बावजूद यहां आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि कुंभ के कारण राम नगरी आने वालों की तादाद बढ़ी ही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयाग महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति के बाद अयोध्या में 10 से 15 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 30 से 40 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं. इसे लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा समिति की एक बैठक में कई फैसले लिए गए, ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को प्रभु राम का दर्शन में कोई असुविधा न हो.
अनुमान से ज्यादा
बैठक में प्रमुख मुद्दा महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की आमद को लेकर रहा. बीते दिनों मकर संक्रांति पर महाकुंभ स्नान के पश्चात अयोध्या में दो दिन श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से ज्यादा थी. इसी को देखते हुए यहां मौनी अमावस्या की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन मिले और उन्हें सुरक्षित वातावरण में दर्शन करने के बाद अपने गंतव्य भेजा जा सके, बैठक में इसे लेकर खास चर्चा हुई. इस दौरान सुरक्षा एजेंसी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
ये हैं बदलाव
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में सुरक्षा समिति की इस बैठक में मौनी अमावस्या पर आने वाले भीड़ और सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. रामलला के निकास मार्ग को लेकर बदलाव किया गया है. पहले जन्मभूमि पथ से ही श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में जाते थे और दर्शन के उपरांत जन्म भूमि पर से ही वापस होते थे. अब श्रद्धालुओं के लिए अंगद टीला से निकास द्वारा अलग किया जाएगा, ताकी भीड़ का दबाव एक साथ न हो सके.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 13:42 IST
मौनी अमावस्या पर अयोध्या में टूटेगा रिकॉर्ड, राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू की तैयार