यहां से कर लें बीटेक, 45 लाख तक का मिल जाएगा पैकेज, जिंदगीभर रहेगी मौज

1 hour ago 1

नई दिल्ली (NIIT University Neemrana). एनआईआईटी यूनिवर्सिटी अपने शानदार कैंपस और प्लेसमेंट के लिए जानी जाती हैं. एनआईआईटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के नीमराना में स्थित है. यहां से बीटेक करने के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. एनआईआईटी यूनिवर्सिटी, जिसे एनयू भी कहा जाता है, दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटों की दूरी पर है. एनआईआईटी यूनिवर्सिटी से 5 स्ट्रीम में बीटेक की डिग्री हासिल कर सकते हैं.

NIIT यूनिवर्सिटी, नीमराना अपने शानदार कैंपस प्लेसमेंट के लिए भी मशहूर है. मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए एनआईआईटी यूनिवर्सिटी (एनयू) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबरसिक्योरिटी जैसी स्ट्रीम्स में बीटेक कोर्स शुरू कर दिया गया है. इनमें एडमिशन लेकर आप न सिर्फ हाई सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं, बल्कि अगले कई सालों तक फ्यूचर को सिक्योर भी कर सकते हैं. एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो. प्रकाश गोपालन से जानिए, स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्स कौन सा है.

BTech Courses: इन 5 फील्ड्स में होता है बीटेक
एनआईआईटी यूनिवर्सिटी, नीमराना में टेक इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए 5 ब्रांच में बीटेक करवाया जाता है-

1- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech. successful Computer Science and Engineering)

2- बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी (B.Tech. successful Biotechnology)

3- बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी (B.Tech. successful Cyber Security)

4- बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (B.Tech. successful Artificial Intelligence & Data Science)

5- बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (B.Tech. successful Electronics and Communication Engineering)

यह भी पढ़ें- 10 सबसे आसान डिप्लोमा कोर्स, नौकरी की लगा देंगे लाइन, सैलरी भी होगी शानदार

Top BTech Branches: स्टूडेंट्स के बीच कौन सा बीटेक ब्रांच सबसे ज्यादा पॉपुलर है?
हर दिन बदलती टेक्नोलॉजी और विभिन्न इंडस्ट्रीज में डेटा ड्रिवेन डिसीजन मेकिंग के बढ़ने से ज्यादातर स्टूडेंट्स एआई एंड डेटा साइंस में बीटेक को प्राथमिकता दे रहे हैं. मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ते जॉब ऑप्शंस की वजह से स्टूडेंट्स को यह क्षेत्र रोचक लग रहा है. इनके सिलेबस में थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल को भी प्रायोरिटी दी जाती है. वहीं, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सबसे कम एडमिशन हो रहे हैं.

NIIT University Scholarship: स्कॉलरशिप मिलने पर कम हो जाती है फीस
एनआईआईटी यूनिवर्सिटी का स्कॉलरशिप प्रोग्राम जबरदस्त है. 10वीं, 12वीं रिजल्ट और एंट्रेंस एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर NIIT University की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसके तहत ट्यूशन फीस में छूट मिलती है. इसके अलावा 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये सालाना तक के कई मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी ऑफर किए जाते हैं और JEE मेन के टॉप परफॉर्मर की ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है. इसे जारी रखने के लिए पूरे प्रोग्राम में कम सम कम 7.5 AGPA/CGPA हासिल करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- करोड़ों का सैलरी पैकेज चाहिए तो कर लें ये कोर्स, 1 साल में हो जाएंगे मालामाल

NIIT University Package: बीटेक के बाद लाखों का पैकेज
एनआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी. तब से ही यहां 100 फीसदी प्लेसमेंट का दावा किया जा रहा है. इनके कैंपस प्लेसमेंट में 94% ग्रेजुएट्स को उनकी पसंद के क्षेत्र और रोल में नौकरी आसानी से मिल जाती है. साल 2023 में ज्यादातर ग्रेजुएट्स को Cisco, Morgan Stanley और PWC जैसी टॉप ग्लोबल कंपनियों में प्लेसमेंट मिला था. इसमें सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 44.27 लाख रुपये सालाना तक मिला था.

Tags: Artificial Intelligence, Career Guidance, Career Tips, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 16:02 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article