Railway News : 56 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर, यहां पर देख लें पूरी लिस्ट
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे की 56 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नंबर जल्दी बदल जाएगा. दरअसल रेल प्रशासन ने पहले जिन पैसेंजर ट्रेनों के नम्बरों को स्पेशल ट्रेन के तौर पर यानि जीरो नंबर से चलाने का निर्णय लिया था. अब उन सभी पैसेंजर ट्रेन नंबरों को नियमित ट्रेन नंबर से चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन इन नंबर के साथ 1 जनवरी से दौड़ती हुई दिखाई देगी. पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी अब आगामी 01 जनवरी 2025 से नियमित ट्रेन नंबर से चलाई जाएंगी.
इन ट्रेनों के बदले जाएंगे नंबर
स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नंबर 61619/61620, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06607/06608 बीना-गुना-बीना ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61611/61612, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06613/06614 झालावाड़सिटी-कोटा-झालावाड़सिटी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61613/61614, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06617/06618 कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61601/61602 से चलेगी। इसी प्रकार स्पेशल ट्रेन नम्बर 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61617/61618, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61603/61604, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06625/06626 कटनी-सतना-कटनी मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61605/61606, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06635/06636 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61607/61608, स्पेशल ट्रेन नम्बर 06637/06638 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 61609/61610, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51703/51704, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05705/05706 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51705/51706, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05713/05714 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 51707/51708 से चलेगी। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन नम्बर 05833/05834 कोटा-मंदसौर-कोटा ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 59833/59834, स्पेशल ट्रेन नम्बर 05913/05914 कोटा-यमुना ब्रिज आगरा-आगरा फोर्ट-कोटा ट्रेन अब नियमित ट्रेन नम्बर 59813/59814 से चलेगी। इन ट्रेनों सहित कुल 56 ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल की शामिल है.
Tags: Indian Railway news, Jabalpur news, Local train, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:19 IST