Last Updated:January 19, 2025, 13:55 IST
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में युद्ध विराम तब तक शुरू नहीं होगा जब तक हमास उन बंदियों के नाम जारी नहीं करता. बंदियों और कैदियों के आदान-प्रदान सौदे के पहले चरण में रिहा किया जाना था. फिलिस्तीनी समूह ने देरी...और पढ़ें
आज गाजा में खुशियों की लहर है. 470 दिनों से आसमान और जमीन पर आफत बरसा रही इजरायल की सेना उनको राहत दी है. दोनों पक्षों में युद्धविराम पर सहमती हुई थी. स्थानीय समय के अनुसार, सुबह के साढ़े आठ बजे युद्धविराम लागू होने वाला था, लेकिन हमास ने इजरायली बंधकों की लिस्ट जारी नहीं की, तो इसपर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजेमिन नेतन्याहू भड़क गए. उन्होंने परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि जब तक वे लिस्ट नहीं जारी करते हैं तब तक युद्धविराम नहीं लागू होगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अभी भी हमास की तरफ से रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं आई है. इस वजह से संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी होगी. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने ‘आईडीएफ को निर्देश दिया कि युद्ध विराम, जो सुबह 8:30 बजे प्रभावी होने वाला था. तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक कि इजरायल को रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया है.’
पहले चरण
इस सहमति के पहले चरण में हमास तीन बंधक रिहा करने वाला था, जबकि इजरायल 95 को रिहा करता. हमास को शनिवार दोपहर तक उनके नाम उपलब्ध कराने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसके वजह से आज संधर्ष विराम लागू नहीं हो पाया. आईडीएफ प्रवक्ता रियर डैनियल हगारी ने बताया, ‘सेना गाजा पट्टी में हमले जारी रखे हुए है, क्योंकि हमास युद्ध विराम समझौते का पालन नहीं कर रहा है.’
पीएम का आदेश है
आईडीएफ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार, जब तक हमास अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता है, तब तक युद्ध विराम प्रभावी नहीं होगा. आईडीएफ गाजा में हमले जारी रखे रहेगा, जब तक हमास समझौते के लिए अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता है.’ आईडीएफ के मुताबिक कुछ समय पहले उसने उत्तरी और मध्य गाजा में हमास के ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी और कई ड्रोन हमले किए.
आज लागू होने वाला था युद्ध विराम
इससे पहले शनिवार को मध्यस्थ कतर के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर…, गाजा पट्टी में संघर्ष विराम रविवार को सुबह 8:30 बजे (06:30 GMT) शुरू होगा. हम अपने भाइयों को सावधानी बरतने, अत्यधिक सावधानी बरतने और आधिकारिक स्रोतों से निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह देते हैं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 13:55 IST