मॉस्को: यूक्रेन नें रूस पर जोरदार पलटवार करते हुए मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन ने सोमवार रात रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में निर्मित छह एटीएसीएम मिसाइल दागीं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने इनमें से पांच मिसाइलों को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया। मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे। उसने बताया कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
जारी रहेंगे हमले
यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब वाशिंगटन ने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन पर अमेरिका में निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। हालांकि, यूक्रेन ने ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले के लिए एटीएसीएम मिसाइल के इस्तेमाल की तत्काल पुष्टि नहीं की है। इससे पहले, दिन में यू्क्रेन के सेना प्रमुख ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र के कराचेव इलाके में 1046वें लॉजिस्टिक सपोर्ट सेंटर के शस्त्रागार पर हमला किया है। उन्होंने कहा था कि हमले वाले क्षेत्र में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई। सेना प्रमुख ने कहा था, “यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए रूसी सेनाओं के हथियार डिपो पर हमले जारी रहेंगे।”
American Missiles for Ukraine
रूस ने रिहायशी इलाकों पर बरसाए बम
गौरतलब है कि, हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने पिछले तीन दिन में तीसरी बार यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हवाई हमला किया है। रूस की ओर से ताजा किए गए हमलों में एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन की बचाव सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुमी क्षेत्र में ड्रोन से किए गए हमले में दो बच्चों सहित 11 घायल भी हुए हैं। उन्होंने मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है।
रूस करेगा परमाणु वार?
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक नई परमाणु नीति पर हस्ताक्षर किए हैं। नई नीति में कहा गया है कि यदि ‘‘रूस या उसके सहयोगियों के क्षेत्र को लक्ष्य करके बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होती है तो रूस अपने परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकता है।’’ संशोधित नीति में यह परिकल्पना की गई है कि रूस अपने सहयोगी बेलारूस के खिलाफ हमले के जवाब में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर किए घातक हमले, 12 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आप