Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग के बीच रविवार को रूसी शहर कुर्स्क में कुछ ऐसा हुआ, जिसने ब्रिटेन के कान खड़े कर दिए. रूस ने यूक्रेन के एक भाड़े के सैनिक को धर दबोचा है. यह सैनिक वैसे तो मूल रूप से ब्रिटेन का रहने वाला है लेकिन रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वो यूक्रेन पहुंच गया था. 22 साल का ब्रिटेन का यह पूर्व सैनिक गुपचुप तरीके से युद्ध लड़ने पहुंचा था. रूस के जिस कुर्स्क क्षेत्र से इस युवक को पकड़ा गया है वो इस वक्त काफी हद तक यूक्रेन के कब्जे में है. जिसके चलते पहले ही रूस की नाक में दम हो चुका है.
इस युवक का एक वीडियो सामने आया है. सैन्य वर्दी पहने और अंग्रेजी में बात करने वाले इस व्यक्ति ने खुद को यूके के 22 वर्षीय जेम्स स्कॉट राइस एंडरसन के रूप में पहचाना. रूस की TASS समाचार एजेंसी ने बाद में एंडरसन के पकड़े जाने की पुष्टि की है. एंडरसन के पकड़े जाने पर न तो ब्रिटिश और न ही रूसी सरकारों ने कोई टिप्पणी की है. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि पकड़े गए युवक के हाथ बंधे हुए हैं. उसने कैमेरे पर कहा, “मैं पहले ब्रिटिश सेना की 1 सिग्नल ब्रिगेड, 22 सिग्नल रेजिमेंट, 252 स्क्वाड्रन में 2019 से 2023 तक था.
पोलैंड के रास्ते पहुंचा यूक्रेन
युवक ने आगे कहा, अब मुझे यूक्रेन के लिए लड़ने का पछतावा है और मुझे ब्रिटिश सेना से बर्खास्त कर दिया गया था. इसलिए जब मुझे मेरी नौकरी से निकाल दिया गया तो मैंने इंटरनेशनल लीजन वेबपेज पर आवेदन किया. मैंने सब कुछ खो दिया, मैंने नौकरी खो दी थी. मेरे पिता जेल में थे. यह एक बेवकूफी भरा विचार था.” यूक्रेन सेना रूस के खिलाफ लड़ने के लिए विदेशी नागरिकों की भर्ती करती है. एंडरसन ने बताया कि वो ब्रिटेन से यूक्रेन कैसे आया. “मैंने लंदन से पोलैंड के क्राको के लिए उड़ान भरी. वहां से यूक्रेन की सीमा पर पोलैंड के मेडिका के लिए बस से गया. मेडिका पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर एक गांव है जिसका उपयोग विदेशी स्वयंसेवक यूक्रेन के लिए जंपिंग-ऑफ पॉइंट के रूप में करते हैं.”
कोरियाई सैनिक कुर्स्क क्षेत्र छुड़ाने में करेंगे मदद
रूस के सबसे लोकप्रिय सैन्य ब्लॉगर्स में से एक यूरी पोडोल्याकाने कहा कि श्री एंडरसन को प्लेखोवो गांव में पकड़ा गया है, जिसे यूक्रेनी सेना ने “गढ़” में बदल दिया है. जल्द ही गांव को कब्जे से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा. वहां ज़्यादा समय नहीं बचा है. क्रेमलिन ने अगस्त में यूक्रेन से खोए गए कुर्स्क क्षेत्र के हिस्से को फिर से हासिल करने के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों सहित 50,000 सैनिकों के साथ एक अभियान शुरू किया है. हालांकि एक वरिष्ठ यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने शनिवार को रॉयटर्स को बताया कि कीव की सेना ने कथित तौर पर दुश्मन के जवाबी हमलों के बाद जब्त किए गए रूसी क्षेत्र का 40 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्सा खो दिया है.
Tags: Britain News, Russia News, Ukraine News, World news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:40 IST