वॉशिंगटन. रूस-यूक्रेन की जंग और भयानक होती जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जाते-जाते पहले तो यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी और अब एंटी-पर्सनल माइंस देकर उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को और भड़का दिया है. जो बाइडन के इस आदेश के बाद रूसी सैनिकों की मुश्किल काफी बढ़ सकती है, जो यूक्रेन के कई शहरों में घुस चुके हैं. क्योंकि कीव की सेना इसका इस्तेमाल कर रूसी
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिका जो एंटी-पर्सनल लैंडमाइन यूक्रेन को देने जा रहा है, उसका इस्तेमाल आमतौर पर दुश्मन सेना को किसी विशेष क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए किया जाता है. यूएस एंटी-पर्सनल लैंडमाइन हालांकि दूसरे लैंडमाइंस से थोड़ा अलग होता है. इस लैंडमाइन को जब मिट्टी या जमीन के अंदर फिट किया जाता है, तो कुछ दिनों या हफ्ते में या खुद ही नष्ट हो जाता है या फिर इसकी बैटरी खत्म हो जाती है. इसका एक फायदा यह होता है कि इससे नागरिकों को नुकसान पहुंचने की संभावना बेहद कम होती है.
एंटी-व्यक्तिगत लैंडमाइन इस तरह से बनाई जाती हैं कि जब उन पर केवल 2 किलोग्राम का दबाव डाला जाता है – या जब कोई व्यक्ति उन पर कदम रखता है या उन्हें छेड़ता है, तो वे फट जाती हैं. यूएस एंटी-पर्सनल लैंडमाइन कई मायनों में खास है. यहां एक नजर लैंडमाइन की खूबियों पर:
* एंटी-पर्सनल माइंस में विस्फोटक चार्ज होता है जो 0.5 किलोग्राम से कम हो सकता है.
* एंटी-पर्सनल माइंस में धातु (मेटल) के टुकड़े होते हैं जो विस्फोट के समय बाहर निकलते हैं. ये टुकड़े आकार और संख्या में अलग-अलग हो सकते हैं और 40 मीटर तक की दूरी तक जा सकते हैं.
* एंटी-पर्सनल माइंस को प्रेशर से एक्टिव किया जा सकता है, जैसे जब कोई व्यक्ति उस पर कदम रखता है, या अन्य तरीकों से, जैसे ट्रिप-वायर, साउंड-एक्टिवेटेड सेंसर्स या इन्फ्रारेड बैरियर्स
* एंटी-पर्सनल माइंस को आमतौर पर सतह पर या मिट्टी के नीचे दबाकर रखा जाता है.
* एंटी-पर्सनल माइंस खासतौर पर दुश्मन सेना को किसी विशेष क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए बिछाई जाती हैं.
Tags: Joe Biden, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:02 IST