बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार नवाचार करते जा रहे हैं. इसी के चलते मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के भात खेड़ा के एक किसान ने भी नवाचार कर दिया है. यूट्यूब के माध्यम से खेती करना सीखा और अब अच्छी कमाई कर रहा है. किसान जिले के लिए एक मिसाल बन गया है. अब उससे अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं. उन्होंने बे मौसम तरबूज की खेती कर लाखों रुपए की कमाई करना शुरू कर दिया है. 3 एकड़ में खेती कर रहे हैं.
लोकल 18 की टीम ने किसान सुदर्शन पाटिल से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं यूट्यूब के माध्यम से खेती करता हूं. मैंने यूट्यूब से सीख कर पौधों में दवाई और कीटनाशक का छिड़काव करता हुं. जिससे मेरी खेती भी अच्छी होती है. उत्पादन भी अच्छा होता है. इस बार मैंने तरबूज की खेती की है. तीन एकड़ में तरबूज की फसल लगाई है. जिससे लाखों रुपए की कमाई हो रही है. समय-समय पर मैं मौसम वैज्ञानिकों के यूट्यूब पर वीडियो भी देखता रहता हूं और काम करता रहता हूं.
यूट्यूब के माध्यम से करता हूं खेती
किसान का कहना है कि वह यूट्यूब खेती सीखे हैं और पिछले 5 वर्षों से खेती कर रहे हैं. इस बार तरबूज की फसल लगाई है. तरबूज की फसल 3 महीने की होती है और 3 महीने तक इस फसल को आप बेच सकते हैं. इस बार दिल्ली की मंडियों में यहां के तरबूज की डिमांड है. भाव भी अच्छा मिल रहा है. ₹14 किलो व्यापारी तरबूज खरीद कर ले जा रहे हैं.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:59 IST