Last Updated:January 20, 2025, 14:33 IST
Sonbhadra News: यूपी में कई सारे मंदिर हैं. एक मंदिर ऐसा है जहां मांगी हर मन्नत पूरी हो जाती है. इसी वजह से इस मेले में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
आखिर क्यों लगता है यहां माघ मेला, कैसी है मान्यता
Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद के मध्य में चोपन शहर है. इस में स्थित है राजा लाखन वीर बाबा का मंदिर. वैसे तो इस मंदिर पर हर रोज भक्त अपनी मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर से आते हैं. लेकिन यहां की सबसे बड़ी जो खासियत है माघ में लगने वाला मेला. इस महीने में मकर संक्रांति (खिचड़ी) के दिन से ही मेले का आयोजन हो जाता है जो आगे भी चलता रहता है.
मेले को देखने और पूजा-पाठ करने के लिए आसपास के कई गांव से लोग पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि यहां मेले के दिन जो भी आकर पूजा करता है उसकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
मेले में बंटता है खास भंडारा
इस मेले में लगने वाला भंडारा भी बहुत खास है. जो अपने आप में ऐतिहासिक रूप से होता है. जहां पर भक्तों को खिचड़ी स्वरूप प्रसाद और पुड़ी के साथ खिलाई जाती है. इसे ग्रहण करने के लिए दूर दराज से लोगों की भारी भीड़ आती है.इस दौरान बाबा के मंदिर परिसर में हरि कीर्तन का भी आयोजित होता है.
सालों से जारी है मेला
इस संबंध में यहां के स्थानीय रहवासी और कार्यक्रम के पदाधिकारी बलवंत कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चल रहा है और दूर दराज से लोग यहां कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं. वानरी सेना नाम से एक संगठन कई दशकों पहले इस कार्यक्रम को शुरू किया था जो आज भी अनवरत जारी है.
सिर्फ सोनभद्र ही नहीं और भी यूपी के कई हिस्सों में समय-समय पर मेले आयोजित होते हैं. अपनी मन्नत मांगने के लिए लोग इस मेले में जरूर आते हैं.
Location :
Sonbhadra,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 14:33 IST