हाइलाइट्स
यूपी के संभल में कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का सर्वे हुआ हिंदू पक्ष की तरफ से मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल रिट याचिका पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे का काम मंगलवार को पूरा हो गया. कोर्ट के आदेश के बाद करीब दो घंटे तक सर्वे हुआ. हालांकि, डीएम ने बताया कि यह शुरुआती सर्वे है और आवश्यकता होने पर दोबारा सर्वे होगा. इस बीच सर्वे पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने आपत्ति जताते हुए सवाल खड़े कर दिए.
दरअसल, संभल के जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए हिंदू पक्ष की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में रिट दाखिल कर सर्वे की मांग की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने रिट दाखिल की है. जिसके बाद कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में दोनों पक्ष मस्जिद परिसर पहुंचे, जहां सर्वे हुआ. करीब दो घंटे बाद सभी मस्जिद से बाहर आ गए.
सपा सांसद ने जताया ऐतराज
डीएम ने बताया कि आज का सर्वे पूरा हो गया है. आवश्यकता होने पर दोबारा सर्वे कराने की बात कही है. वहीं हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने इसे प्राथमिक सर्वे बताया और कहा कि अभी और भी सर्वे होना है. सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के अंदर और बाहर भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई. उधर मुस्लिम पक्ष के वकील ने सर्वे पर संतुष्टि जताई, तो सपा सांसद ने 1991 के वर्शिप एक्ट का का हवाला देकर सर्वे पर सवाल उठा दिए.
Tags: Sambhal News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 06:26 IST