पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद शहरवासियों को जल्द ही संविधान पार्क की सौगात मिलेगी. नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से संविधान पार्क को विकसित कराया जाएगा. जहां दो एकड़ में तैयार होने वाले संविधान पार्क के लिए जल्द ही जगह चिह्नित कर ली जाएगी. इसी महीने से संविधान पार्क के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. यह पार्क शहर आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
इन चीजों की मिलेगी सुविधा
संविधान पार्क में भारतीय संविधान से संबंधित विविध वॉल ना म्यूरल्स, मूर्तियां, प्रोजेक्शन शो, स्त संविधान निर्माण के इतिहास व विभिन्न चरणों के विवरण और ने संविधान को तैयार करने में प्रमुख को योगदान देने वाले व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. साथ ही डिजिटल माध्यम से भी लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. पार्क को पूरी तरह से हरे-भरे वातावरण के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग पार्क में पहुंचे और संविधान के हर एक पहलू के बारे में जानकारी हासिल करें.
बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी अलग-अलग सुविधा
संविधान पार्क में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. योजना के मुताबिक इस पार्क में टिकट भी लगाया जाएगा, जिससे निगम को आमदनी भी होगी, जिससे पार्क के रख-रखाव का कार्य किया जाएगा. निगम के अधिकारियों के मुताबिक पार्क में पहुंचने वाला हर व्यक्ति संविधान के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेगा. खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन स्थल होगा. जहां डिजिटल और आसान भाषा में संविधान से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
युवाओं को मिलेगा सीखने का मौका
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि संविधान पार्क और वेस्ट अवेयरनेस सेंटर से युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. संविधान की जानकारी देश के हर नागरिक को होनी चाहिए. इसीलिए इस पार्क को विकसित किया जा रहा है. वहीं, वेस्ट अवेयरनेस सेंटर में भी काफी नई तरह की जानकारियां मिलेंगी.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:38 IST