Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 06:34 IST
Mirzapur Cyber Police Station: यूपी में साइबर अपराध को बढ़ते देख साइबर थाना बनाया जा रहा है. ऐसे में मिर्जापुर में बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से जल्द ही यहां साइबर थाना बनाया जाएगा. इसके बनने से 3 जनपद के लोगो...और पढ़ें
![यूपी में अब अपराधियों की खैर नहीं, इस आधुनिक थाने से बचना होगा मुश्किल यूपी में अब अपराधियों की खैर नहीं, इस आधुनिक थाने से बचना होगा मुश्किल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961584_cropped_06022025_222319_picsart_250206_222223527_w_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में बनेगा आधुनिक साइबर थाना.
- साइबर थाना के निर्माण में 3.87 करोड़ खर्च होंगे.
- तीन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ.
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में अब साइबर थाना बनाया जाएगा. थाने के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली में साइबर थाना संचालित किया जा रहा है. मंडल स्तरीय थाना में तीनों जिले के मामलों की सुनवाई और निस्तारण होती है. साइबर थाना के बिल्डिंग के निर्माण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद जल्द ही साइबर थाना का निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा. इससे तीन जिलों को लाभ मिलेगा.
कुछ वर्षों में तेजी के साथ साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं. यूपी में अब तक एक करोड़ से अधिक के साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का फर्जी सिग्नेचर बनाकर लाखों रुपए गायब कर लिए गए थे. डिजिटल अरेस्ट और क्लोन आईडी सहित बढ़ते अपराध के बाद मिर्जापुर मंडल में साइबर थाना बनाया गया है. फिलहाल में यह थाना शहर कोतवाली के भवन में संचालित किया जा रहा है. नए थाना के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था. वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कार्य शुरू होगा.
तीन करोड़ रुपये होंगे खर्च
आधुनिक साइबर थाना के निर्माण में कुल 3 करोड़ 87 लाख रुपए खर्च होंगे. वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद बरकछा में चिन्हित भूमि पर निर्माण शुरू कराया जाएगा. नए थाना को आधुनिक बनाया जाएगा. ताकि, किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए. अनु सचिव प्रभात रंजन ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी है.
जल्द शुरू होगा काम
एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि साइबर थाना के निर्माण को लेकर वित्तीय मंजूरी मिल गई है. बरकछा कलां में साइबर थाना का निर्माण होना है. वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही धन अवमुक्त किए जाएंगे. धन अवमुक्त होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा. साइबर थाना का निर्माण होने के बाद आम लोगों को सहूलियत मिलेगी.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 06:31 IST
यूपी में अब अपराधियों की खैर नहीं, इस आधुनिक थाने से बचना होगा मुश्किल