Last Updated:January 12, 2025, 11:31 IST
Aligarh News: अलीगढ़ के दाउदपुर कोटा गांव के दलित परिवारों ने अपने घरों पर "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगाकर पलायन की तैयारी शुरू कर दी है.दलित परिवारों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और...और पढ़ें
वसीम अहमद /अलीगढ़.उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के दाउदपुर कोटा गांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां दलित परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाकर पलायन की तैयारी शुरू कर दी है. दलित परिवारों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और उनके सामाजिक एवं धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप कर रहे हैं. बहन-बेटियों के साथ अत्याचार से लेकर शादी-विवाह में डीजे बजाने तक पर विवाद होने की घटनाओं ने गांव का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है. यहां दलितों की बेटियों की शादी होना दुभर हो गया है. हाल ही में, शादी में बारातियों के साथ मारपीट की घटना में एक महिला की मौत से मामला और अधिक गंभीर हो गया है. मुस्लिम समुदाय की दबंगई से आहत दलित परिवार अब गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और गांव से पलायन कर रहे हैं.
जानकारी देते हुए गांव की पीड़ित दलित महिला जयंती देवी ने बताया कि मेरी पड़ोस में रहने वाली दरक्शा नाम की महिला के बकरी बच्चे मेरे घर में घुस आए थे और मेरे यहां आटा और दूध को गिराकर खराब कर दिया. जब मैंने पड़ोस की महिला से इसकी शिकायत की तो उसने मुझसे कहा कि तुम अपना सामान संभाल कर रखो उसमें मेरे कोई जानवरों का दोष नहीं है. मुझे धमकाते हुए मुझसे कहा कि मेरे बकरी बकरा ऐसे ही रहेंगे. तुझे जो करना है कर ले. जिस पर मैंने कहा कि आगे से मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. बस इतना सुनते ही. मेरे पड़ोस में रहने वाली दरकशा और उसका पति ने आकर मेरे सर पर लोहे की फुकनी और डंडा मार दिया. जिससे मैं गिर गई. इसके बाद उन लोगों ने मेरे लड़के को भी डंडों से पीटा. यह लोग हमें आए दिन इसी तरह से परेशान करते हैं, जिससे मजबूर होकर हमने यहां मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं. आए दिन बच्चों की छोटी-मोटी बातों को लेकर भी यह हमारे घरों पर चढ़ते हैं और हमारे साथ मार पिटाई करते हैं. इन दबंग लोगों से परेशान होकर अब हम लोग कुछ न कुछ तो करेंगे ही. हम लोगों के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. अब हम लोग अपने मकान खाली कर बेचने को मजबूर हैं. आखिर कब तक इन दबंग लोगों की दबंगई को सहते रहेंगे और इन लोगों से हम पिटते रहेंगे. इसकी शिकायत हमने पुलिस से भी कई बार की है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती यह लोग पुलिस को पैसा खिला देते हैं. यह लोग इतने दबंग है कि पुलिस को भी गांव में घुसने से रोक देते हैं. हमने यहां मकान बिकाऊ है कि पोस्टर लगाए थे जिनको दरोगा जी ने हटवा दिया है.
पीड़ित महिला जयंती देवी ने आगे कहा कि जब हमारी बेटियों की शादी होती है तो यह दबंग लोग हमारी बेटियों की शादी भी नहीं होने देते. शादी में विघ्न पैदा करते हैं. अगर हम शादियों में डीजे बजाते हैँ तो वह भी नहीं बजने देते हमारी बेटियों की आई हुई बरतों की गाड़ियों की यह शीशे फोड़ देते हैं और बारातियों के साथ कंडे मारते हैँ और मार पिटाई भी करते हैं. यह लोग हमारे यहां बारात को चढ़ाने नहीं देते बोलते हैं कि चमारों की बारात हम यहां चढ़ाने नहीं देंगे.