Last Updated:January 18, 2025, 15:32 IST
Winter Carnival 2025: विंटर कार्निवल 2025 के महानाटी आयोजन की रिहर्सल ने न केवल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि पर्यटकों के बीच भी आयोजन के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है. 21 और 23 जनवरी को मॉल रोड पर आयोजित होने वाले इस पारंपरिक नृत्य के...और पढ़ें
मॉल रोड पर नाटी करते महिला मंडलों की महिलाएं
मनाली: हिमाचल प्रदेश का विंटर कार्निवल 2025 का आयोजन मनाली में जोरों पर है. इस सांस्कृतिक पर्व की तैयारियां चरम पर हैं. कार्निवल के मुख्य आकर्षणों में से एक, महानाटी, के लिए राइट बैंक क्षेत्र की महिलाओं ने आज मॉल रोड पर रिहर्सल की.
राइट बैंक से 108 महिला मंडलों ने लिया हिस्सा
राइट बैंक के 108 महिला मंडलों से कुल 324 महिलाओं ने इस रिहर्सल में भाग लिया.प्रत्येक महिला मंडल से तीन महिलाएं महानाटी के लिए आमंत्रित की गई हैं.सभी महिलाओं ने कुल्लवी परिधान में नाटी का अभ्यास किया.रिहर्सल के दौरान महिलाएं रंग-बिरंगे पट्टू और धाटू पहनकर नजर आईं.हालांकि, कार्निवल के दिन राइट बैंक की महिलाएं सफेद पट्टू और लाल धाटू पहनकर महानाटी में प्रस्तुति देंगी.
बर्फबारी के बावजूद दिखा उत्साह
मनाली और आसपास के क्षेत्रों में हाल की बर्फबारी के बावजूद महिलाओं का उत्साह कम नहीं हुआ.दूरदराज के गांवों से महिलाएं रिहर्सल के लिए समय पर पहुंचीं.पारंपरिक परिधानों में महिलाओं का यह रिहर्सल मॉल रोड पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.
इससे पहले, लेफ्ट बैंक क्षेत्र की महिलाओं ने अपनी रिहर्सल पूरी की थी.
लेफ्ट बैंक की महिलाएं काले पट्टू पहनकर 21 जनवरी को नाटी प्रस्तुत करेंगी.राइट बैंक की महिलाएं 23 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगी.
महानाटी
महानाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.विंटर कार्निवल में आयोजित यह नृत्य पर्यटकों के लिए खास आकर्षण रहता है.मॉल रोड पर आयोजित होने वाली इस नाटी में पर्यटक भी महिलाओं के साथ झूमने और कुल्लवी संस्कृति को करीब से अनुभव करने का मौका पाते हैं.
विंटर कार्निवल की खासियत
विंटर कार्निवल मनाली का एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है, जो स्थानीय परंपरा और कला को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करता है.पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ यह आयोजन हिमाचल की विविधता को दर्शाता है.
मॉल रोड पर होने वाले आयोजन न केवल मनोरंजक होते हैं, बल्कि पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति से जोड़ते भी हैं.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 15:32 IST