राजस्थान में जम गया बर्फ... सर्दी का सितम या कुदरत का करम? चारों तरफ बिछ गई सफेद चादर
माउंट आबूः राजस्थान का माउंट आबू किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है और सर्दियों के आते ही पर्यटकों की भीड़ भी आने लगती है. राजस्थान का माउंट आबू बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. सर्दी का आगमन हो चुका है और इसका असर शहर में दिखने लगा है. माउंट आबू के कुमारवाड़ा एवं अरावली की उच्चतम चौटी गुरु शिखर पर तापमान इस कदर गिरा है कि मैदानों और बगीचों में बर्फ की हल्की चादर देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि शहर में बर्फ जमा देने वाले तापमान से 3 डिग्री नीचे टेंपरेचर रहा है. सीजन की पहली बार जमी बर्फ को देखने के लिए सैलानी अपने-अपने होटलों से बाहर निकलकर आ गए.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 10:31 IST