Last Updated:January 18, 2025, 18:20 IST
Pali Leopard panic News: राजस्थान में बाघ के बाद तेंदुए के आतंक से लोग खौफजदा हैं. पाली के बोया स्थित कोटड़ा गांव में तेंदुए ने एक गाय को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद से लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग...और पढ़ें
पाली. राजस्थान में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी बाघ तो कभी तेंदुए के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग डर के साये में जी रहे हैं और घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. इसके अलावा चरवाहे मवेशियों को जंगल ले जाने से परहेज कर रहे हैं. यह स्थिति पाली जिले के बाली क्षेत्र अंतर्गत कोटड़ा गांव में दखने को मिल रहा है. जहां इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. इस आबादी क्षेत्र में एक गाय का शिकार होने के बाद से गांव वालों में भय का माहौल बना हुआ है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी है ताकि समय रहते तेंदुए को पकड़ा जा सके और किसी तरह की जन हानि नहीं हो सके. इस क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुए के आतंक का दृश्य लोग झेल चुके है. एक बार फिर यहां पर तेंदुए का आतंक यहां पर देखने को मिल रहा है जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.
पशु चिकित्सक ने किया गाय का पोस्टमार्टम
पाली जिले के बाली क्षेत्र के गांव बोया स्थित कोटड़ा गांव में एक जंगली जानवर ने आबादी क्षेत्र में गाय का शिकार किया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. इस पर सहायक वनपाल कृष्णा राणावत की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग को सूचित किया. सेवाड़ी के पशु चिकित्सक डॉ. संतोष ने मौके पर पहुंचकर गाय का पोस्टमार्टम किया.
पहले भी रहा है यहां तेंदुए का आतंक
ग्रामीणों के अनुसार, इस क्षेत्र में काफी समय से तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही है और यह पहली बार नहीं है, जब तेंदुए ने हमला किया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच संतोष गर्ग, ग्राम सेवक कपूराराम देवासी, तेजाराम देवासी, खेताराम गरासिया समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हालांकि तेंदुए का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. वन विभाग की टीम ट्रेस करने में जुटी हुई है.
First Published :
January 18, 2025, 18:20 IST