Last Updated:January 19, 2025, 13:54 IST
Ration Card E KYC: अब राशन कार्ड धारकों के लिए ईकेवाईसी कराना जरूरी हो गया है. अगर आपने ईकेवाईसी नहीं कराया तो आपको राशन का लाभ नहीं मिलेगा. इसको लेकर 31 मार्च अंतिम तारीख है. इस तारीख तक आप अपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान...और पढ़ें
सुल्तानपुर: अगर आप भी सरकारी राशन की दुकान से राशन प्रत्येक माह ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि अब इसका लाभ लेने के लिए राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक व्यक्तियों को ई केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा, तो वह राशन लेने से वंचित हो जाएगा. अगर आप भी सरकारी राशन को नियमित रूप से लेना चाह रहे हैं, तो आपको इस खबर के माध्यम से हम बताएंगे कि कहां पर आपको ई केवाईसी करवाना होगा और इसके लिए क्या प्रक्रिया है.
ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्या ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि सुल्तानपुर जिले में प्रत्येक राशन कार्ड धारक तथा राशन कार्ड में सम्मिलित सदस्यों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार से संपर्क करना होगा. वहां पर बायोमेट्रिक के माध्यम से ई केवाईसी संपन्न हो सकेगी.
ई-केवाईसी की यह है अंतिम तिथि
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को राशन पाने के लिए ई केवाईसी करने के लिए 3 माह का समय दिया गया है, जो 31 मार्च 2025 तक रहेगा. इस बीच सभी राशन कार्ड धारकों को अपने सरकारी राशन की दुकान पर ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा.
ई-केवाईसी का यह है उद्देश्य
पिछले कुछ दिनों में क्या खबरें आ रही थी कि मृतक लोगों का नाम राशन कार्ड में जुड़े रहने की वजह से उनके परिवार के लोग मृतक का भी राशन ले रहे थे. इससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा था. ऐसे में अब ईकेवाईसी करने के बाद वही लोग राशन ले पाएंगे जो वास्तव में पात्र होंगे.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 13:54 IST