World’s Richest Temple: क्या आप दुनिया के सबसे दौलतमंद धार्मिक संस्थान के बारे में जानते हैं, जो भारत में स्थित है. इस मंदिर प्रबंधन के पास करीब 300000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह धार्मिक संस्थान कोई और नहीं बल्कि तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम (TTD) है. तिरुपति बालाजी का यह मंदिर भारत ही नहीं दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है. इस मंदिर में हर साल 1400 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है. यहां रोजाना 1 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आइये आपको विस्तार से इस मंदिर और इसके पास रखी संपत्ति के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन से हुई कंपनी के मालिक की लड़ाई, निवेशकों के 38000 करोड़ की चढ़ गई आहुति
11000 किलोग्राम से ज्यादा सोना
तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के पास 11,225 किलोग्राम सोना, 7,600 एकड़ से अधिक भूमि और बैंक डिपॉजिट शामिल हैं. वहीं, चांदी के आभूषणों का वजन 9071.85 किलोग्राम है. मंदिर ट्रस्ट के पास देश के 75 स्थानों पर 7,600 एकड़ की संपत्ति है. इसके अलावा, ट्रस्ट के पास 6000 एकड़ फॉरेस्ट लैंड है. खास बात है कि इस मंदिर के पास जितना पैसा उतना तो देश की कई बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप नहीं है.
मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मंदिर की आय का अहम जरिया श्रद्धालु की ओर से दान किया जाने वाला पैसा, जेवर, हीरे और मोती हैं. इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में किया गया था, जो 16 एकड़ में फैला हुआ है.
बैंकों में जमा 15000 करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट के अनुसार, तिरुपति मंदिर ट्रस्ट की बैंकों में जमा रकम 15000 करोड़ से ज्यादा है. साल 2022 में मंदिर के पास जमा संपत्ति का खुलासा करते हुए ट्रस्ट ने व्हाइट पेपर रिलीज किया था. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तिरुपति मंदिर में हर दिन 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा आता है. वहीं, त्यौहार के दिनों में यह 3-4 करोड़ तक पहुंच जाता है.
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को चढ़ावे के प्रसाद और अन्य प्रॉपर्टीज को किराये पर देने से भी इनकम होती है. यह मंदिर लड्डू बेचकर सालाना 500 करोड़ रुपये की कमाई करता है. तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल उतरवाने की परंपरा है. मंदिर ट्रस्ट उतार गए बालों को भी बेचता है. साल 2018 में 1,87,000 किलो बाल बेचे थे और इससे 1.35 करोड़ की कमाई हुई थी.
Tags: High nett worthy individuals, Tirupati balaji, Youngest Indian billionaire
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:18 IST