Last Updated:January 11, 2025, 21:30 IST
Khargone upwind News: खरगोन में शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. ठंड के कारण मॉर्निंग वॉक, घरेलू काम और ऑफिस पहुंचने में 1-2 घंटे की देरी हो रही है.
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में शीतलहर ने जहां ठिठुरन बढ़ा दी है तो वहीं, लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है. सुबह जागने से लेकर मॉर्निंग वॉक, जॉगिंग, एक्सरसाइड का समय बदल गया है. रोजमर्रा के कामों में देरी हो रही है. साथ ही सुबह के समय कोहरा चाहे रहने से विजिबिलिटी भी घट गई है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया है. दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. दिन के उजाले में भी वाहनों की हैडलाइट जलानी पड़ती है. बता दें कि, विजिबिलिटी कम होने से बीते गुरुवार की सुबह भी एक ट्रक नवग्रह तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया था.
कंपकपाने वाली ठंड और लगातार तापमान में गिरावट के चलते क्या परिवर्तन हुआ है, इसकी पड़ताल के लिए शनिवार की सुबह 6:30 बजे लोकल 18 की टीम खरगोन की सड़कों पर निकली. लोगों से बात की और जानने का प्रयास किया कि कड़कड़ाती ठंड से उनकी दिनचर्या में क्या बदलाव हुए है. इस दौरान डायवर्शन रोड़ स्थित चावला कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग मिश्रीलाल पाल बताते हैं कि ठंड बढ़ी है, ये अच्छी बात है, लेकिन इससे दिनचर्या प्रभावित हो गई है. पहले 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे अब 7 बजे निकलना पड़ रहा है.
हर काम में डेढ़ से 2 घंटे की देरी
गोपाल फूलकर एवं सुधीर पूरे ने कहां कि, शीतलहर के चलने से तय समय से अब डेढ़-दो घंटे देरी से काम हो रहे है. पत्नी के साथ सुबह घूमने निकलते है, पहले 5:30 से 6 बजे निकलते थे अब 7- 7:30 के पहले नहीं निकल पाते है. सुबह ठंड की वजह से विजिबिलिट कम रहती है. कहीं यात्रा पर जाना हो तो थोड़ा डिले करना पड़ता है. वहीं, आरती फूलकर कहती है कि, ठंड बढ़ने से जल्दी उठने में दिक्कतें होने लगी है. जिससे घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ है बच्चों का टिफिन, स्कूल की टाइमिंग, दोपहर का लंच का समय बदल गया है. ऑफिस पहुंचने में अब देरी होने लगे है.
बर्फ सा ठंडा हो गया खरगोन
बता दें कि, ग्रीषकाल में आग की भट्टी की तरह तपने वाला खरगोन अब बर्फ सा ठंडा होकर लोगों को कंपा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, एक दो दिन ओर शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है. कुछ दिन राहत के बाद फिर ठंड बढ़ने से आसार है. फिलहाल, पिछले चार दिनों में खरगोन के तामपान पर नजर डाले तो 9 से 10.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. हालांकि, आज शनिवार को न्यूनतम 11.2 डिग्री सेल्सियस तामपान रिकॉर्ड हुआ है. वही, दिन का तामपान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.