Last Updated:January 19, 2025, 17:10 IST
5 Team India cricketers play successful ranji matches: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलने उतरेंगे. 17 साल बाद...और पढ़ें
5 Team India cricketers play successful ranji matches: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे.उन्होंने रणजी में खेलने की पुष्टि कर दी है . 17 साल में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया कोई कप्तान रणजी ट्रॉफी में खेलेगा.बीसीसीआई ने हाल में कहा था कि जो भी खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के अधीन हैं, उन्हें खाली समय में घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. इसके बाद से भारतीय टीम स्टार खिलाड़ी रणजी का रुख कर रहे हैं. विराट कोहली और केएल राहुल को भी रणजी मैच खेलने थे लेकिन इन खिलाड़यों ने चोट की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. रोहित अनुभवी अजिंक्य रहाणे की कैप्टेंसी में खेलते हुए दिखेंगे. रोहित का हालिया फॉर्म डगमगाया हुआ है.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रणजी में खेलने वाले आखिरी कप्तान थे. गांगुली ने 2006-07 में टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए रणजी ट्रॉफी का रुख किया था. इसके बाद से टीम इंडिया के किसी कप्तान ने रणजी मैच नहीं खेला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 10 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे हैं . उन्होंने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2015 में खेला था . पिछली 15 टेस्ट पारियों में रोहित सिर्फ एक हाफ सेंचुरी जड़ सके हैं. उन्होंने रणजी में वापसी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हार्दिक पंड्या के साथ रोहित के कई वीडिया सामने आए हैं. हाल में रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रनों के लिए संघर्ष करते रहे . वह 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके.
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से खेलेंगे जबकि शुभमन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. यशस्वी जायसवाल मुंबई की टीम से रणजी में खेलेंगे.वहीं ऋषभ पंत दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. पंत को रणजी में दिल्ली की कप्तान बनने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. पंत का कहना था कि जिस खिलाड़ी को सीजन की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था उसे ही आगे भी रहना चाहिए . कप्तान बदलने से टीम का संतुलन प्रभावित होगा. इसलिए आयुष बदोनी की कप्तानी में पंत रणजी में खेलेंगे.
रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान एक दिन पहले किया.दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. जब रोहित से इस दौरान पूछा गया कि क्या वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, मैं खेलूंगा.’ रोहित रणजी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेंगे. इसके बाद भारतीय टीम हिटमैन की अगुआई में दुबई रवाना हो जाएगी जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी अपने मैच खेलेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 17:10 IST