Last Updated:January 12, 2025, 11:19 IST
Unusual story: बिहार में हैरान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो लड़कियों ने आपस में विवाह किया है. इसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है, जबकि इस शादी को लेकर दोनों ही परिवारों में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, दोनों...और पढ़ें
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रज्ञा सुमन और चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के के खाजहांपुर गांव की लक्ष्मी कुमारी का दावा है कि दोनों ने दिल्ली के एक मंदिर मे शादी कर ली है. इस शादी में जहां प्रज्ञा सुमन जहां दूल्हा बनी है, वहीं लक्ष्मी कुमारी दुल्हन बनने का दावा कर रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब दोनों 10 दिसंबर को घर से भागने के बाद शनिवार को खुद थाना पहुंचीं और आपस में शादी कर लेने का दावा किया. इसके बाद चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को ही दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. दो लड़कियों के आपस में शादी की खबर जब लगी तो लोग जमा हो कर तरह तरह की चर्चा करने लगे.
बता दें कि प्रज्ञा सुमन ट्यूशन पढ़ाने के लक्ष्मी के बहन के घर जाती थी. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और बाद में दोनों का रिश्ता प्रेम में बदल गया. लक्ष्मी बीए पार्ट वन की छात्रा है जबकि प्रियंका बीए पार्ट थर्ड की. बताया जाता है कि दोनों के घर वालों को जब इस प्रेम कहानी खबर लगी तो परिवार के लोग दोनों को बातचीत से रोकते रहे. लेकिन, दोनों ने किसी की एक न सुनी और समय के साथ-साथ ये रिश्ता और गहरा होता गया. इसी बीच दोनों घर से भाग कर दिल्ली पहुंच गईं और नई दिल्ली के उत्तम नगर के एक मंदिर मे शादी रचा ली. घर से भाग जाने के बाद लक्ष्मी के परिवार के लोगों ने प्रज्ञा सुमन पर लक्ष्मी के अपहरण का मामला चेरियाबरियारपुर थाना में दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ी तो दोनों शनिवार को चेरियाबरियारपुर थाना पहुंचीं तब जाकर इस पूरे मामले पर से पर्दा उठा. यहां यह भी बता दें कि प्रज्ञा सुमन लड़के की वेश में रहती हैं और उसकी आवाज भी लड़कों की तरह है.
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना में दोनों लड़कियां और उनके परिजन.
लक्ष्मी ने बताई प्यार के परवान चढ़ने की कहानी
इस संबंध में लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि दोनों एक दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं जी सकती. दोनों ने नई दिल्ली के उत्तम नगर के एक मंदिर शादी की है. इस शादी में वह प्रज्ञा सुमन को अपना पति बना चुकी हैं. लक्ष्मी ने बताया कि वो गोसाई मठ में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी, जहां प्रज्ञा उर्फ प्रियंका ट्यूशन पढ़ाने आती थी. इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई, पर ये बात परिवार के लोगों को पसंद नहीं थी. उसकी मम्मी हम दोनों को जान से मरवा देने की धमकी देने लगी जिसके बाद दोनों रजामंदी से घर से भाग गईं. लक्ष्मी ने यह भी बताया कि उन दोनों की दोस्ती आठ नौ महीने पहले हुई थी. अब उन दोनों ने तय कर लिया है कि दोनों पति पत्नी के रूप में साथ रहेंगे.
लक्ष्मी ने बताई प्रज्ञा सुमन के संग प्रेम की कहानी.
प्रज्ञा ने सुनाई लक्ष्मी का जीवन बचाने की कहानी
वहीं, प्रज्ञा सुमन ने बताया कि पढ़ाने जाने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी जो लक्ष्मी के परिवार के लोगो को पसंद नहीं थी. पर हम दोनों एक दूसरे से बात किए बिना नहीं रह सकते थे. इसी बीच दोनों की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद लक्ष्मी ने उसको फोन कर बुलाया और कहा कि वो उसके बिना नहीं रह सकती है. अगर वो उसे लेकर नहीं जाएगी तो वह मर जाएगी. इस बात के लिए लक्ष्मी दो तीन बार सुसाइड करने की भी कोशिश कर चुकी थी. जिसके बाद वो उसे ले जाने के लिए तैयार हो गई. प्रज्ञा सुमन ने बताया कि उसने अपनी प्रतिष्ठा गवां कर लक्ष्मी की जान बचाने का काम किया है. अब हमारा निर्णय यही है कि हम दोनों किसी भी कीमत पर साथ रहेंगे. मरना होगा तो दोनों साथ ही मरेंगे.
प्रज्ञा सुमन ने बताया कि कैसे उसने लक्ष्मी की जान बचाई.
दोनों में प्यार बेशुमार, दोनों ही जान देने को तैयार
प्रज्ञा सुमन ने बताया कि दोनों को लड़का पसंद नहीं है, इसलिए वो एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह लेंगी. वो दोनों अपना जीवन अपने हिसाब से जीना चाहती है. प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी के परिवार के लोग उसका जिंदगी बर्बद करना चाहते हैं पर उन्हें नहीं पता है कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो उनकी बेटी की जिंदगी भी बर्बाद हो जाएगी. परिवार के लोग कहेंगे तो दोनों साथ जान देने को भी तैयार हैं.
लक्ष्मी और प्रज्ञा सुमन ने साथ जीने मरने की कसम खाई.
चर्चा करिये कि कहां जा रहा हमारा समाज?
बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता भले ही प्राप्त न हो पर पश्चिमी सभ्यता भारत मे भी तेजी से पनप रहा है. इसका परिणाम है कि भारत मे तेजी से समलैंगिक विवाह की खबरें सामने आ रही हैं. लगभग नौ महीने पहले शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंजाम क्या होगा ये तो आने वाला समय बताएगा, पर जिस तरह समाज मे समलैंगिक विवाह का प्रचलन बढ़ा है, यह कहीं न कही चिंता का विषय है. इसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.