Last Updated:January 19, 2025, 09:01 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @harshit1.4 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो भारत के किस शहर का है, ये तो नहीं पता, पर इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो अलग-अलग चीजों की आवाजें निकाल रहा है. शख्स किसी भीड़भाड़...और पढ़ें
आपने कार्टून फिल्मों में जानवरों को इंसानों की तरह बात करते हुए सुना होगा. इंसानों की आवाजें निकालते हुए सुना होगा, पर क्या आपने कभी इंसानों को जानवरों की आवाजें निकालते सुना है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़का काफी चर्चा में है. इस लड़के का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़का जानवरों (Man mimic carnal voices) की आवाजें निकाल रहा है, साथ ही कुछ और अन्य चीजों की भी आवाजें निकाल रहा है. जब आप उसे ये आवाजें निकालते सुनेंगे, तो आप असली-नकली में फर्क भी नहीं कर पाएंगे. इस शख्स को सुनकर लोग यही बोल रहे हैं कि ये टैलेंट है भाई!
इंस्टाग्राम अकाउंट @harshit1.4 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो भारत के किस शहर का है, ये तो नहीं पता, पर इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो अलग-अलग चीजों की आवाजें निकाल रहा है. शख्स किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ा है, उसके पीछे कई लोग मौजूद हैं जो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को उसके टैलेंट के बारे में बताते हैं. फिर जब शख्स उससे आवाजें निकालने को बोलता है, तो वो एक-एक कर आवाजें निकालने लगता है.
शख्स ने निकाली जानवरों की आवाजें
शख्स सबसे पहले वो मोर की आवाज निकलात है, जिसे अगर आप आंख बंद कर के सुनेंगे तो आपको हूबहू वो आवाज मोर की ही लगेगी. फिर वो कौवे की आवाज निकालता है. इसके बाद वो कुत्ते की आवाज निकालता है. पीछे खड़े लोग मुस्कुराकर लड़के को देख रहे हैं. फिर वो घोड़े की आवाज निकालता है. घोड़े के बाद वो बकरी की भी हूबहू आवाज निकालता है. भैंस के बच्चे की भी आवाज वो काफी सटीक निकालता है. अंत में वो पुलिस का सायर और एंबुलेंस के सायरन की भी आवाज निकालता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स के अंदर टैलेंट है. वहीं एक ने कहा कि ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. एक ने कहा कि उसका दोस्त शराब के नशे में ऐसी ही हरकतें करता है.
First Published :
January 19, 2025, 09:01 IST
लड़के ने निकाली जानवरों की सटीक आवाजें, नहीं कर पाएंगे असली-नकली में फर्क