Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 13:40 IST
मैक्लोडगंज के एक होटल में मारपीट, तोड़फोड़, एफआईआर सब कुछ हो गया. घंटों मामला थाने में चलता रहा. जब इस पूरे बवाल की वजह लोगों को पता चली तब उनके कान खड़े हो गए. लोगों को लगा ये मामला तो बढ़ता जा रहा है...
धर्मशाला के एक होटल में तोड़फोड़.
हाइलाइट्स
- मैक्लोडगंज के होटल में मारपीट और तोड़फोड़
- खाने के बाद इस आइटम के पैसों को लेकर झगड़ा
- पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
धर्मशाला: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. एक होटल के कर्मचारियों और स्थानीय युवकों में लात-घूंसे चले. मामला पुलिस तक पहुंचा. मारपीट में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच भी शुरू हो गई. लेकिन, जब इस बखेड़े की असल वजह पता चली तो लोगों ने सिर पकड़ लिया.
होटल मालिक अमित ने पुलिस को बताया कि पानी की बोतल के पैसों को लेकर स्थानीय युवकों ने लड़ाई की. इस दौरान होटल स्टाफ को चोटें भी आईं. अमित का आरोप है कि उनके ऊपर भी हमला किया गया है. उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि लड़ाई-झगड़े के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले में आगामी जांच जारी है.
धमकी भी दी गई
होटल मालिक अमित ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीयों ने बेवजह उनके साथ आकर लड़ाई की व होटल में तोड़फोड़ कर हाथापाई पर उतर आए. जिसके चलते उन्होंने तुरंत मामले की FIR करवा दी. उनका कहना है कि स्थानीय युवकों द्वारा उन्हें धमकी दी गई कि यहां आप कैसे काम करते हैं, हम देखते हैं.
धर्मशाला में पानी की कमी
बता दें कि इन दिनों पर्यटन नगरी धर्मशाला में पानी की किल्लत चल रही है, जिसके चलते लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. पानी की कमी के कारण पर्यटक भी घर वापस लौट रहे हैं, जो पर्यटन कारोबार के लिए अच्छा संकेत नहीं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 13:40 IST