Last Updated:January 12, 2025, 11:52 IST
Shahdol DIG Savita Sohane News: शहडोल की डीआईजी सविता सोहाने इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने स्कूल की बच्चियों को प्रेग्नेंसी को लेकर टिप्स दिया था.
शहडोल. मध्य प्रदेश की एक महिला पुलिस अधिकारी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शहडोल की डीआईजी सविता सोहाने ने की स्कूल की बच्चियों को प्रेग्नेंसी को लेकर सलाह दी थी. अब उनके इस टिप्स पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, जिले में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस प्रोग्राम में 10वीं से लेकर 12वीं क्लास की छात्राएं शामिल हुई थी. इसी कार्यक्रम में डीआईजी सविता सोहाने ने भी लेक्चर दिया था. ‘मैं हूं अभिमन्यु’ कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चियों को कंसीव करने के बारे में बताया था.
डीआईजी सविता सोहाने ने छात्राओं से कहा कि पूर्णिमा के दिन गर्भधारण न करें. सूर्य के सामने झुकें और जल चढ़ाकर नमस्कार करें ताकि ओजस्वी संतान पैदा हो. उनके इसी भाषण का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कौन हैं डीआईजी सविता सोहाने
सविता सोहाने मध्य प्रदेश की सीनियर और काफी अनुभवी महिला अधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने 1991 में पीएससी की परीक्षा दी थी. फिर 1994 में उनको ज्वॉइनिंग मिला. उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी (DSP) के पोस्ट पर हुई थी. इससे पहले वे एक कॉलेज में हिस्ट्री की लेक्चरर थी. टीचिंग जॉब के साथ उन्होंने पीएससी की तैयारी की थी. इसके बाद उनके सेवा का रिकॉर्ड और एक्सपीरियंस देखकर उनका भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में सलेक्शन हुआ था. सविता सोहाने ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. वे फिलहाल शहडोल डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
सविता सोहाने ने डीएसपी की जिम्मेदारी भी संभाली है.
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं DIG सोहाने
वायरल वीडियो पर शहडोल डीआईजी सविता सुहाने ने कहा कि मेरे बातों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. उस समय मैंने जो भी कहा वह सभी बातें वेद शास्त्र और तथ्यों पर आधारित था. कई महीने पुराने अधूरे वीडियो को किसी षड्यंत्र के तहत वायरल किया जा रहा है. वीडियो के सिर्फ एक पार्ट को वायरल किया गया. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो शहडोल के ज्ञानोदय स्कूल का है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है. शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीआईजी सविता सुहाने लेक्चर दे रही थीं.