ओशिन
अनुज गौतम, सागर : कहते हैं लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती है. अगर उन्हें मौका मिल जाए तो वह इसको साबित करके भी दिखा देती हैं ऐसा ही कुछ किया है ओशीन मुराब ने, जो livelihood and beyond instauration की अध्यक्ष हैं. जिसमें वह करीब 300 लोगों को रोजगार दे रही हैं इसमें 180 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं इसके अलावा राजस्थान के सीकर जिले में उन्होंने लेदर के क्लस्टर की भी शुरुआत की थी, जिसमें करीब 320 कारीगर काम कर रहे हैं. एक महिला 600 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है, इससे उनकी काबिलियत की खूब तारीफ होती है.
दरअसल ओशीन मुराब भोपाल की रहने वाली हैं. कॉलेज से एलएलबी करने के दौरान उनकी समाज सेवा की तरफ रुचि बढ़ने लगी. थर्ड ईयर में ही उन्होंने एक स्कूल को गोद ले लिया, जिसको उन्होंने डेवलप किया और बच्चों की पढ़ाई के स्तर को बढ़ाया. इसके बाद उन्हें एक एमएसएमई के तहत प्रोजेक्ट मिला और राजस्थान के सीकर जिले में साल 2021 में लेदर के क्लस्टर के रूप में शुरुआत की. यहां करीब 320 कारीगर वर्तमान में काम कर रहे हैं. और यह काम अच्छा चल पड़ा इसके बाद उन्होंने भोपाल के नजदीक सीहोर जिले के बुधनी की तरफ रुख किया, जहां के लकड़ी के खिलौने देशभर में प्रसिद्ध है. मार्च 2024 में उन्होंने लकड़ी के खिलौने का नया प्रोजेक्ट शुरू किया जिसमें 300 लोगों को काम दिया है इसमें 180 महिलाएं शामिल है.
ओशिन बताती है कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं तभी हम अपनी काबिलियत को बता पाते हैं, लेकिन इसके लिए हमें परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है. हमारे लिए हमेशा हमारे माता-पिता ने इसमें सहयोग किया यही वजह रही कि मैं इन प्रोजेक्ट पर काम कर पा रही और दूसरे लोगों को भी इससे जोड़ रही हूं.
सीहोर जिले का बुधनी लकड़ी के खिलौने के लिए प्रसिद्ध है. यहां के 40 से अधिक परिवार आज भी कई पीढियां से लकड़ी के खिलौने बनाते हुए आ रहे हैं. यहां मिलने वाली दुधई की लकड़ी और लाक के खिलौने की मांग विदेशों तक में है, अद्भुत शिल्पकार मनमोहक रंग उत्कृष्ट बनावट की वजह से बाजार में उनकी मांग भी अधिक है. बता दें कि ओशिन अपनी टीम के साथ पिछले दिनों अपने प्रोडक्ट को लेकर सागर पहुंची थीं .
Tags: Indian startups, Indian women, Local18, Sagar news, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 20:42 IST