शिवकांत आचार्य, भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 21 नवंबर को हुई बैठक में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हमें बड़े नेताओं के साथ की बहुत जरूरत है. उनके भावुक होने का वाकया पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शेयर किया. उन्होंने कहा कि आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक थी. इस बैठक में पूरे प्रदेश से हमारे वरिष्ठ नेता आए थे. इसी बैठक में जीतू पटवारी अपनी बात रख रहे थे. पटवारी ने कहा कि पार्टी ने कठिन परिस्थितियों में मुझे अध्यक्ष बनाया. उस वक्त लोकसभा चुनाव सिर पर थे. उस वक्त जो माहौल बना था वह कठिन था. मैं जानता हूं कि हाई कमान ने आप सब साथियों पर विश्वास करके मुझे इस पर बैठाया था. पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और उनका परिश्रम जब मिल जाएगा, तो उसका परिणाम भी अच्छा आएगा.
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस की बैठक से वरिष्ठ नेता नदारत थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जैसे नेता बैठक में शामिल नहीं हुए. उनके शामिल न होने पर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी का दर्द छलक आया. उन्होंने बैठक में सभी नेताओं का सहयोग मांगा. वरिष्ठ नेताओं के बैठक में न आने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के दौरे पहले से ही कहीं और तय थे. ये सभी नेता पार्टी की पिछली बैठक में शामिल हुए थे.
बीजेपी ने कसा तंज
इधर, जीतू पटवारी के भावुक होने पर बीजेपी ने कांगेसियों पर तंज कसा. बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यह जीतू पटवारी के नहीं, कांग्रेस के आंसू हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जीतू पटवारी को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जीतू पटवारी को रोने पर मजबूर कर दिया. दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव की रणनीति कामयाब हुई.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:05 IST