Last Updated:February 08, 2025, 15:28 IST
Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में वह कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होने पीली टैक्सी की सवारी का लुत्फ उठाया. इसके दौरान उन्होंने लोगों से ...और पढ़ें
![विक्की कौशल ने टैक्सी की सवारी का उठाया लुत्फ, हाथ जोड़कर लोगों से की ये अपील विक्की कौशल ने टैक्सी की सवारी का उठाया लुत्फ, हाथ जोड़कर लोगों से की ये अपील](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-a9a9908381c82e3525f382852a2e9988.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विक्की कौशल का वीडियो.
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल ने कोलकाता में टैक्सी की सवारी की.
- अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर की खास अपील.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वह छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. इस बीच विक्की कौशल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की.
विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कोलकाता पहुंचे अभिनेता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह येलो टैक्सी में बैठकर लोगों से अपनी फिल्म को देखने के लिए बंगाली में बात करते नजर आए. कोलकाता यात्रा के दौरान विक्की कौशल ने रसगुल्ला खाया और जेआईएस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखे.
कोलकाता पहुंचे विक्की कौशल
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘आनन्द के शहर’ (सिटी ऑफ जॉय) से एक संदेश. ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.’ वीडियो में विक्की कहते हैं, ‘नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा. इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए.’ अभिनेता ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वह ‘अमी तोमाके भालोबाशी’ भी कहते नजर आए.
महादेव का लिया आशीर्वाद
कोलकाता से पहले विक्की कौशल गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महादेव का आशीर्वाद लिया था. सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में विक्की कौशल मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ करते नजर आए थे.
इस दिन रिलीज होगी ‘छावा’ फिल्म
गौरतलब है कि लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में खलनायक का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का दूसरा गाना ‘आया रे तूफान’ जारी कर किया है. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज करने के साथ गाया भी है. यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
First Published :
February 08, 2025, 15:28 IST
विक्की कौशल ने टैक्सी की सवारी का उठाया लुत्फ, हाथ जोड़कर लोगों से की ये अपील