Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 07:44 IST
9 फरवरी रविवार के दिन कटक में दूसरा वनडे क्रिकेट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.इस क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
क्रिकेट प्रेमी
Public Opinion : One time International यानी एक दिवसीय 3 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में दूसरा क्रिकेट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह क्रिकेट मैच 9 फरवरी रविवार के दिन कटक में खेला जाएगा. इस क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी चर्चा सभी चौक- चौराहों पर आपको सुनने को जरूर मिल जाएगी. इन्हीं चर्चाओं में आज कुछ क्रिकेट प्रेमियों से बात करने पर कई बातें निकल कर आईं. हमनें इन सवालों के जवाब जब ग्राउंड पर मौजूद लोगों से जानना चाहा, तो यह जवाब आया.
सवाल नं. 1. दूसरे वनडे में विराट कोहली फिट होकर आएंगे, तो किसकी लेंगे जगह लेंगे.
सवाल नं. 2. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर में कौन होगा बाहर.
सवाल नं. 3. गिल 87 रन और अय्यर 59 रन की पारी खेली है, जबकि यशस्वी जायसवाल लेफ्ट राइट कंबिनेशन के हिसाब से फिट हैं.
क्या कहते हैं कक्षा आठवीं के छात्र प्रांजल सिंह :
प्रांजल सिंह, कक्षा 8 में पढ़ाई करते हैं और क्रिकेट के बहुत बड़े प्रेमी हैं. इन्होंने बताया कि यदि विराट कोहली कि इस क्रिकेट मैच में एंट्री होती है, तो श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर जाना होगा. प्रांजल सिंह अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि वनडे में इनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. वहीं यशस्वी जयसवाल वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं.
क्या कहते हैं राहुल सोनी :
सुल्तानपुर के राहुल सोनी इन सवालों का जवाब देते हुए बताते हैं कि यदि विराट कोहली किस मैच में एंट्री होती है तो यशस्वी जायसवाल को इस मैच के लिए टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.
क्रिकेट प्रेमी सागर जैन से बातचीत :
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर मिले सागर जैन इन सवालों के जवाब में बताते हैं कि विराट कोहली के आने पर श्रेयस अय्यर बाहर किए जाएंगे. सागर जैन ने बताया कि इनका T20 में परफॉर्मेंस अच्छा होता है, जबकि यह वनडे के लायक खिलाड़ी नहीं है.
ग्राउंड पर मिले तमाम लोगों के विभिन्न मत हैं अब देखना यह है कि होता क्या है कौन बाहर जाता है और कौन टीम में रहता है. यह आने वाले दिनों में तय हो जाएगा.
Location :
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 07:44 IST
विराट कोहली के आने बाद इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक का पत्ता होगा साफ