Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 18:53 IST
Fire Incident: गरीब के लिए उसकी बेटी की शादी ही जीवन की पूंजी होती है. ऐसे में एक-एक जुटाए हुए सारे समान अगर बर्बाद हो जाएं तो जीवन बोझ जैसा लगने लगता है और महसूस होता है कि सर पर कोई पहाड़ टूट पड़ा है. समस्तीपुर...और पढ़ें
पीड़ित परिवार
हाइलाइट्स
- केदार पासवान की बेटी की शादी की तैयारी आग में जलकर राख हो गई।
- ₹100,000 और अन्य सामान नष्ट हो गए।
- परिवार की सारी मेहनत और खुशियाँ पलभर में खत्म हो गईं।
समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के वारिश नगर प्रखंड के लखन पट्टी गांव से एक दिल को छू लेने वाली दर्दनाक कहानी सामने आई है. यह कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपनी बेटी की शादी के लिए सालों से मेहनत कर रहा था. छोटे-छोटे काम करके पैसे इकट्ठा करते हुए, परिवार ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. मजदूरी करके जमा पैसों से पिता ने बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने की योजना बनाई थी.
परिवार की सारी मेहनत और खुशियां जलकर हुई राख
सब कुछ तैयार हो गया था और बेटी की शादी का रिश्ता समस्तीपुर के सातनपुर में तय हुआ था. शादी वैशाख महीने में होनी थी, परिवार अपनी खुशियों को सहेज रहा था, लेकिन अचानक एक आग की घटना ने सब कुछ पलभर में तबाह कर दिया. समस्तीपुर के वारिश नगर प्रखंड क्षेत्र के लखन पट्टी पंचायत में एक घर में लगी आग ने उस परिवार की सारी मेहनत और खुशियों को जलाकर राख कर दिया. अब उनके पास सिर्फ उनके शरीर पर मौजूद कपड़े ही बचे हैं.
आग से सब सपना जलकर हुआ राख
शादी के लिए इकट्ठा किए गए सभी पैसे, सामान, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें जलकर खाक हो गईं. यह न केवल एक परिवार का दुर्भाग्य था बल्कि उस परिवार की उम्मीदों और सपनों का भी अंत था. केदार पासवान नामक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही घटित हुआ. यह घटना साबित करती है कि जब खुशियां किसी परिवार के पास पहुंचने वाली होती हैं, तो कभी-कभी एक अचानक आई दुर्घटना से सारी उम्मीदें और मेहनत मिट्टी में मिल जाती हैं.
पीड़ित देवकी देवी की दर्द भरी कहानी
देवकी देवी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा, ‘हमारी बेटी की शादी के लिए घर में ₹100,000 रखे थे, जो मेरे पति ने प्रदेश में काम करके इकट्ठे किए थे. शादी के लिए पलंग, कपड़े, सोना-चांदी, बर्तन और अन्य जरूरी सामान हम सभी ने एक साथ जुटाए थे. हमारी बेटी की शादी वैशाख महीने में तय हुई थी और शादी के बस कुछ ही दिन बाकी थे. तभी हमारे घर में आग लग गई और सब कुछ जलकर राख हो गया. अब जो कुछ भी हमने सालों से इकट्ठा किया था, वह सब खत्म हो गया. हमें समझ में नहीं आ रहा कि अब बिटिया की शादी कैसे होगी. इस दर्दनाक घटना ने हमारी खुशियों को छीन लिया और हमारे सपने चुरा लिए.’
Location :
Samastipur,Samastipur,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 18:53 IST