श्रीनगर गढ़वाल. पौड़ी जिला मुख्यालय में यात्रियों को बसों के लिये भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विवाह लगन होने के चलते अधिकतर यात्री बस और वाहन बुक है, जिसके चलते यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अधिकतर लोग टैक्सी वाहन से अधिक किराया देकर गंतव्य को ओर जा रहे हैं.
सोमवार को पौड़ी से संचालित होने वाली बसें शादी के लिए बुक थी. इस कारण बसें पौड़ी नही पहुंची. यात्रियों को घंटो बस का इंतजार करना पड़ रहा है. बसों का शादियों में व्यस्त होने के चलते पौड़ी से सीकू-पालत, पैठाणी, चौबट्टा, देहलचौरी व तिरपालीसैंण, थलीसैंण, उफरैखाल आदि क्षेत्रों में बस सेवा ठप रही.
क्या है नियम?
पौड़ी से गढ़वाल जीएमोयू व जीएमबीएसएस की ओर से 52 बसों का संचालन अलग-अलग रूटों के लिये होता है. यूनियन की नियम के अनुसार 40:60 के अनुपात में बसों का संचालन करना होता है. जिसमें 40 फीसदी बसें यात्री रूटों पर संचालित होती हैं, जबकि 60 फीसदी को शादी समारोह के लिए बुक किया जा सकता है.
कुल 52 बसों का होता है संचालन
जीएमओयू के प्रबंधक अरुण रावत ने बताया कि कोटद्वार से 40 बसें विभिन्न रूटों के लिए संचालित होती हैं. जिसमें अधिकतर बसें जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संचालित होती हैं. उन्होंने बताया कि सीकू-पालत, पैठाणी, चौबट्टा, देहलचौरी आदि ग्रामीण रूटों पर बसें संचालित होती हैं. वहीं जीएमबीएसएस के सचिव रमेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि समिति में 12 बसें हैं, जो कि ऋषिकेश, तिरपालीसैंण, थलीसैंण और उफरैखाल आदि क्षेत्रों में संचालित की जा रही हैं.
यात्री रहे परेशान
स्थानीय निवासी अनूप सिंह ने बताया कि उसके परिजनों को थलीसैंण जाना था, लेकिन स्टेशन पर घंटो इंतजार करने के बावजूद भी बस नही मिली, अब उन्हें पौड़ी में ही रुकना पड़ रहा है. विनोद कुमार ने बताया कि वे परिवार के साथ दिल्ली से पौड़ी पहुंचे थे. वहां से उन्हें पैठानी जाना था लेकिन बस न मिलने के चलते उन्हें ज्यादा किराया पर टैक्सी कर घर जाना पड़ रहा है.
प्रबंधकों को नोटिस जारी
आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार को शादी का लगन होने के चलते अधिकतर बसे शादी-विवाह में व्यस्त रही. मंगलवार से बसें तय समय पर चलेगी और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना भी नही करना पड़ेगा. दोनों समितियों के प्रबंधकों को नोटिस जारी तय कर दिया गया है.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Pauri news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 21:38 IST