Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 13:32 IST
भरतपुर के गाजीपुर गांव में शादी समारोह के बाद अचानक 60-70 लोग बीमार हो गए. चिकित्सा विभाग ने मौके पर इलाज शुरू किया और गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा. आइए डॉक्टरों से जानें इसका क्या कराण था.
फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोग
हाइलाइट्स
- भरतपुर में शादी के बाद 60-70 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार.
- गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया, जांच जारी.
- भोजन में संक्रमण की आशंका, नमूने जांच के लिए भेजे गए.
भरतपुर:- भरतपुर जिले के नदबई उपखंड के गाजीपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान भोजन करने के बाद करीब 60 से 70 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. प्रभावित लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी, जिसके चलते गांव में हड़कंप मच गया. शुरुआत में लोगों ने स्थानीय स्तर पर ही इलाज कराया. लेकिन जब कुछ की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी गई.
अचानक लोगों की बिगड़ने लगी तबियत
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि शादी समारोह के भोजन के बाद लोगों की तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लगी. शुरुआत में लोगों को मामूली तकलीफ हुई. लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती गई उल्टी-दस्त की समस्या गंभीर होती गई, ग्रामीणों को लगा कि यह सामान्य गड़बड़ी है. इसलिए उन्होंने घरेलू उपायों से इलाज करने की कोशिश की. लेकिन जब सुबह तक हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो तुरन्त ही चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना दी. डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही लोगों का उपचार शुरू किया. कई मरीजों को चारपाई पर ड्रिप चढ़ाई गई, जबकि 15 से 20 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें नदबई के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों ने कही ये बात
डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला भोजन में किसी प्रकार के संक्रमण के कारण हुआ है.बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान बनाए गए भोजन में कोई संक्रामक तत्व आ गया होगा, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए. खाना बनाते समय किसी संक्रमित व्यक्ति का संपर्क भोजन से हुआ होगा, जिससे यह संक्रमण फैला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शादी समारोह में परोसे गए भोजन के नमूने लिए हैं, जिनकी जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि फूड प्वाइजनिंग की असली वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें:- KhatuShyam ji: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे मंदिर के कपाट..नहीं होंगे दर्शन, जानें वजह
स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कई सवाल
चिकित्सकों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और अब स्थिति नियंत्रण में है.अधिकांश लोगों की हालत में सुधार हो रहा है,जबकि गंभीर रूप से बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना ने गांव में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.ग्रामीणों का कहना है कि भोजन की शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 13:32 IST