शादी समारोह में लोगों को दावत के लिए निमंत्रण भेजे जाते हैं। जिनके खाने के लिए एक से बढ़कर एक व्यवस्था की जाती है। तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। सब कुछ छोड़ आने वाले कुछ मेहमानों की नजर खाने वाले स्टॉल पर सबसे पहले पड़ती है। ऐसे लोग इस ताक में रहते हैं कि कब दावत शुरू होगी और हमें खाने को मिलेगा। जैसे ही दावत खाने का स्टॉल शुरू होता है, लोग बस टूट पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा एक शादी समारोह में देखने को मिला। जब डोसे वाले स्टॉल पर लोग खाने के लिए टूट पड़े। लोगों में डोसा के लिए ऐसी होड़ मची कि डोसा अभी तवा पर पड़ा ही था कि लोगों ने उसे लूटकर साफ कर दिया। इस मजेदार वाकये का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी में डोसे पर टूट पड़े लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डोसे वाले स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग डोसा लूटने को तैयार बैठे हैं। इधर, डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर डालता है, उसमें वह अभी आलू-प्याज और मसाले डाल ही रहा होता है कि तब तक लोग तवे पर से ही उस डोसे पर टूट पड़ते हैं और पल भर में डोसे को तवे पर से ही साफ कर देते हैं। मतलब अभी डोसा पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुआ था तब तक लोगों ने उसे चट कर डाला।
वीडियो देख लोग नहीं रोक पाएं अपनी हंसी
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये शादी है या भूखमरी। दूसरे ने लिखा- जब हॉस्टल में रहने वाले लड़के शादी में दावत के लिए पहुंच जाएं। तीसरे ने लिखा- गांव वालो की ऐसी हरकते देख कर बाप अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ देगा भाई। चौथे ने लिखा- ये तो पाकिस्तान जैसा लग रहा है। पांचवें ने लिखा- हमारे यहां ऐसे ही होता है।
ये भी पढ़ें:
IPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था शख्स, Video देख उड़े लोगों के होश
महाकुंभ में दिखे रूस से आए 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा', टीचर की नौकरी छोड़ चले अध्यात्म की राह पर