Last Updated:January 19, 2025, 16:14 IST
फरवरी में पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में बड़ी चिंता बनी हुई है. इस बीच सुरेश रैना ने कहा है कि भारतीय टीम में अगर बुमराह नहीं होते हैं तो सिराज को शामिल...और पढ़ें
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और मोहम्मद शमी के एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर चिंताओं के बीच सुरेश रैना का मानना है कि मोहम्मद सिराज अभी भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. फरवरी में दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में बड़ी चिंता बनी हुई है, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए फिट होने की दौड़ में हैं.
शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वाइट बॉल के मैचों में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी होगी, जबकि बुमराह की उपलब्धता अभी भी रहस्य बनी हुई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसमें सिराज को नहीं चुना गया, जो बुमराह और शमी के साथ भारत की 2023 विश्व कप अभियान में तेज गेंदबाजी तिकड़ी का हिस्सा थे.
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा. “हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके पास अच्छी गति, बाउंसर, विविधता, यॉर्कर और गति है. वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं होते हैं तो सिराज बेहतर विकल्प हैं,”
हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सिराज का प्रदर्शन चिंता का विषय था. उन्होंने सीरीज में 20 विकेट लिए और बुमराह के बाद सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. सिराज के चयन को लेकर चिंताओं के बावजूद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज का समर्थन किया है. देखना होगा कि आने वाले समय में टीम इंडिया अपने स्क्वॉड में बदलाव करती है या नहीं. आईसीसी की डेडलाइन 11 फरवरी तक है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 16:14 IST